Saaho 'Psycho Saiyaan' Song: 'बाहुबली' एक्टर प्रभास (Prabhas) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'साहो' (Saaho) का पहला गाना 'साइको सैंया (Psycho Saiyan)' रिलीज हो गया है. डायरेक्टर सुजीत के निर्देशन में बन रही फिल्म 'साहो' (Saaho) स्वतंत्रता दिवस के मौके यानी 15 अगस्त को रिलीज होगी. 'साहो' के पहले सॉन्ग 'साइको सैंया (Psycho Saiyan)' का टीजर तो पहले ही रिलीज हो गया था. हालांकि अब पूरा सॉन्ग रिलीज हो गया है. 'साइको सैंया (Psycho Saiyaan)' में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ग्लैमरस लुक में कहर ढा रही हैं वहीं प्रभास (Prabhas) भी अपने डैशिंग अंदाज से फैन्स को दीवाना बना रहे हैं.
प्रभास (Prabhas) की फिल्म फिल्म 'साहो' (Saaho) के इस गाने को ध्वनी भानुशाली और सचेत टंडन ने गाया है. वहीं इस गाने को तनिष्क बागची ने लिखा है. फैन्स को प्रभास की फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार है तभी तो 'साहो' (Saaho) के पहले गाने 'साइको सैंया (Psycho Saiyan)' के रिलीज होते ही ये सोशल मीडिया पर छा गया.
करीना कपूर फैन्स के साथ खिंचवा रही थीं फोटो और डैडी संग यूं मस्ती करते दिखे तैमूर, देखें Video
प्रभास (Prabhas) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) फिल्म 'साहो (Saaho)' के जरिए पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे. मोस्ट अवेटिड इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु तीन भाषाओं में शूट किया जा रहा है. 'साहो' में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh), जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर, चंकी पांडे, अरुण विजय और मुरली शर्मा एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते नजर आएंगे. 'साहो' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे टी-सीरीज प्रस्तुत कर रहा है. 'साहो (Saaho)' को यूवी क्रिएशंस के बैनर तले बनाया जा रहा है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं