विज्ञापन

1485 करोड़ का बजट, एक घंटे 55 मिनट की फिल्म, सैयारा को भी छोड़ा पीछे

ब्रेड पिट की एफ वन के बाद द फैंटास्टिक फोर भी बॉक्स ऑफिस पर पंख फैलाने लगी है. फिल्म ने शुरुआत में ही 50 हजार से ज्यादा टिकट बेच डाले हैं.

1485 करोड़ का बजट, एक घंटे 55 मिनट की फिल्म, सैयारा को भी छोड़ा पीछे
सैयारा के तूफान के बीच हॉलीवुड फिल्म द फैंटास्टिक 4 ने की जबरदस्त शुरुआत
नई दिल्ली:

एक तरफ बॉलीवुड में जहां मोहित सूरी की फिल्म सैयारा की आंधी चल रही है, वहीं दूसरी तरफ एक हॉलीवुड फिल्म ने यहां अच्छी शुरुआत के जरिए शानदार कमाई की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं. जी हां, बात हो रही है हाल ही में रिलीज हुई फिल्म द फैंटास्टिक फोर : फर्स्ट स्टेप की. पहले ऐसा सोचा जा रहा था कि इस फिल्म को कम दर्शक मिलेंगे. लेकिन अपनी एडवांस बुकिंग के जरिए ही इस हॉलीवुड फिल्म ने साफ कर दिया है कि वो उम्मीदों से बढ़कर परफॉर्म करने के लिए बिल्कुल तैयार है.

ये भी पढ़ें: सैयारा ने 7 दिन में ही अजय देवगन और आमिर की फिल्मों को कलेक्शन में पछाड़ा, अब निशाने पर अक्षय कुमार

क्रिटिक्स की तारीफ और अच्छी पब्लिसिटी ने किया कमाल

आपको बता दें कि द फैंटास्टिक फोर : फर्स्ट स्टेप्स गुरुवार रात तक पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में लगभग 50 हजार टिकटों की सेल की है. सैयारा की आंधी में ये एक चुनौती भरी शानदार शुरुआत है. द फैंटास्टिक फोर : फर्स्ट स्टेप्स को वेस्ट के फिल्म क्रिटिक्स की भी काफी सराहना मिली है और फिल्म की पब्लिसिटी भी काफी अच्छी रही है. मार्वल ब्रांड ने इस फिल्म में अहम रोल निभाया है. हालांकि मार्वल यूनिवर्स इस फिल्म में इतना बड़ा नहीं है जितना पिछली फिल्मों में था. थंडरबोल्ट के साथ ये फिर से धमाकेदार वापसी करने के लिए रेडी है.

हॉलीवुड फिल्मों के लिए शानदार रहा है ये सीजन

दो हफ्ते पहले रिलीज हुई सुपरमैन ने इंडिया में करीब 56 हजार टिकट बेचने में कामयाबी हासिल की थी. ऐसे में द फैंटास्टिक फोर : फर्स्ट स्टेप्स अगर थोड़े और टिकट बेचती है तो वो ओपनिंग डे कलेक्शन में सुपरमैन को पीछे छोड़ देगी. हालांकि ये थोड़ा मुश्किल टास्क है लेकिन अगर किस्मत साथ दे तो ऐसा हो सकता है. सैयारा की लहर के बीच 6.50 करोड़ का कलेक्शन अपने आप में बड़ी बात है. आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से हॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म कर रहा है. ब्रेट पिट की फिल्म एफ वन ने भी यहां सौ करोड़ कमा लिए थे. इसके बाद जुरासिक पार्क वर्ल्ड रीबर्थ और सुपरमैन जैसी फिल्मों ने भी यहां अच्छी कमाई करके लोगों को हैरान कर डाला है. अगर द फैंटास्टिक फोर का कलेक्शन इस वीकेंड पर ज्यादा हो जाता है तो ये इस सीजन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी हॉलीवुड फिल्म हो सकती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com