इस साल 'गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023' पुरस्कार की सेरेमनी शुरू हो चुकी है. दुनियाभर की फिल्मी हस्तियों में आयोजन में आना शुरू कर दिया है. 'गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023' के रेस में इस बार भारतीय फिल्म आरआरआर है. अन्य फिल्मी सितारों की तरह आरआरआर की टीम में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 की सेरेमनी में पहुंच गई है. पूरी टीम भारतीय ड्रेस में पहुंची है, जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. 'गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023' पुरस्कार में फिल्म 'आरआरआर' को दो श्रेणियों में नामांकन मिला था, जिनमें एक 'सर्वश्रेष्ठ फिल्म- गैर अंग्रेजी' और दूसरा 'सर्वश्रेष्ठ मूल गीत-चलचित्र' शामिल हैं.
खास बात यह है कि फिल्म 'आरआरआर' इस पुरस्कारों में नामांकन पाने वाली दो दशक से ज्यादा वक्त में पहली भारतीय फिल्म है. इससे पहले ‘विदेशी भाषा' श्रेणी में फिल्मों 'सालाम बॉम्बे!' (1988) और 'मॉनसून वेडिंग' (2001). इन दोनों फिल्मों का निर्देशन मीरा नायर ने किया था. ये दोनों ही फिल्में 'आरआरआर' से पूरी तरह से अलग हैं.
Team @RRRMovie is officially Hollywood's Best Dressed#RRRforOscars #GoldenGlobes2023 pic.twitter.com/SJ0nkiu4xx
— Beyond Fest (@BeyondFest) January 10, 2023
राजामौली द्वारा निर्देशित 'आरआरआर' राष्ट्रवाद और भाईचारे पर आधारित है. इसमें मशहूर अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में इन दोनों वास्तविक जीवन के भारतीय क्रांतिकारियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की भूमिका निभाई है. यह फिल्म स्वतंत्रता से पहले के दौर की काल्पनिक कहानी पर आधारित है.
'सर्वश्रेष्ठ फिल्म गैर अंग्रेजी' श्रेणी में फिल्म 'आरआरआर' का मुकाबला कोरियाई रॉमांटिक फिल्म 'डिसीज़न टू लीव', जर्मनी की युद्ध के खिलाफ बनी फिल्म 'ऑल क्वाइट ऑन दी वेस्टर्न फ्रंट', अर्जेंटीना की 'अर्जेंटीना 1985' और फ्रांसीसी-डच की 'क्लोज़' से हुआ था. फिल्म 'आरआरआर' के तेलुगु गाना 'नातू नातू' को 'मूल गीत-चलचित्र' श्रेणी में नामांकन मिला था. फिल्म आरआरआर' को पिछले साल मार्च में सिनेमा घरों में रिलीज़ किया गया था और यह वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं