जूनियर एनटीआर और राम चरण की फिल्म आरआरआर को उसकी भव्यता के लिए खूब पसंद किया गया. एस.एस. राजामौली की फिल्म ने जहां पहले बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई, उसके बाद फिल्म ओटीटी पर भी खूब हिट रही. लेकिन फिल्म के ग्रफिक्स की जमकर तारीफ हुई. इनकी तारीफ न सिर्फ नेशनल लेवल पर बल्कि इन्हें इंटरनेशनल लेवल पर भी खूब सराहा गया. फिल्म का वह सीन काफी पॉपुलर हुआ जिसमें जूनियर एनटीआर ढेर सारे जंगली जानवरों के साथ फिरंगियों पर हमला करते हैं. इसी सीन का एक वीएफएक्स वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और देखा जा सकता है कि वीएफएक्स के जरिये इस सीन को किस तरह फिल्माया गया है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जूनियर एनटीआर के हाथ में एक बॉल नजर आ रही है जबकि जिसे वह एक जूनियर एक्टर की तरफ फेंकत हैं जबकि फिल्म के सीन में देखा जा सकता है कि वह तेंदुए को फेंकते नजर आते हैं. यही नहीं, फिल्म के सीन में देखा जा सकता है कि जूनियर एनटीआर बाघ से बच रहे हैं लेकिन वीएफएक्स में वह अकेले नजर आते हैं. इस तरह फिल्म के इस सबसे शानदार सीन को बहुत ही सयानेपन के साथ फिल्माया गया है. जिसकी वजह से यह सीन काफी पॉपुलर भी हुआ है. बता दें कि राम चरण और जूनियर एनटीआर की आरआरआर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हिंदी में मौजूद है और इसको वहां बहुत ही जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिला है.
VIDEO: स्वतंत्रता दिवस पर कार्तिक आर्यन के साथ देखिए जय जवान, सिर्फ NDTV इंडिया पर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं