विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2022

आरआरआर का सिनेमा के बाद ओटीटी पर तूफान, नेटफ्लिक्स पर हिंदी वर्जन दुनिया भर में नंबर वन

एस.एस. राजामौली की आरआरआर का वर्जन अब नेटफ्लिक्स पर दहाड़ रही है. फिल्म दुनिया भर की टॉप 10 की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गई है.

आरआरआर का सिनेमा के बाद ओटीटी पर तूफान, नेटफ्लिक्स पर हिंदी वर्जन दुनिया भर में नंबर वन
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आरआरआर के हिंदी वर्जन की धूम
नई दिल्ली:

अपनी अविश्वसनीय सफलता को जारी रखते हुए, एस.एस. राजामौली की आरआरआर का वर्जन अब नेटफ्लिक्स पर दहाड़ रही है. फिल्म दुनिया भर की टॉप 10 की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गई है. आरआरआर नेटफ्लिक्स पर 57 देशों में फिल्मों में शीर्ष 10 में भी है. इनमें अमेरिका, ब्राजील, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम और इटली से लेकर दक्षिण अफ्रीका, यूएई, थाईलैंड, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड तक शामिल हैं. एनटीआर, राम चरण, अजय देवगन और आलिया भट्ट की एक्शन फिल्म साल की सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्मों में से एक है. यह फिल्म लगातार दो हफ्तों तक गैर-अंग्रेजी फिल्मों में ग्लोबली टॉप 10 में रही है और इसे 25.5 मिलियन से अधिक घंटों तक देखा जा चुका है, 

नेटफ्लिक्स की वो 5 भारतीय वेब सीरीज जिन्होंने इस ओटीटी प्लेटफॉर्म को बनाया पॉपुलर, आपने मिस तो नहीं की

नेटफ्लिक्स पर फिल्म की सफलता पर चर्चा करते हुए, निर्देशक एसएस राजामौली ने कहा, 'दर्शकों ने एक बार फिर आरआरआर के लिए अपने प्यार को साबित कर दिया है, और दुनिया भर के दर्शकों द्वारा हमारी मेहनत को इस तरह प्यार मिलते देखना आश्चर्यजनक है. नेटफ्लिक्स पर आरआरआर को मिली प्रतिक्रिया से हम पूरी तरह से अभिभूत हैं.'

आरआरआर का हिंदी संस्करण 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के बाद एक महीने के भीतर दूसरी भारतीय फिल्म है, जो नेटफ्लिक्स पर ग्लोबल टॉप 10 में नंबर वन बनी है. आरआरआर (हिंदी) के साथ, गैर-अंग्रेजी फिल्मों के लिए इस सप्ताह की वैश्विक सूची में जर्सी, गंगूबाई काठियावाड़ी और तुलसीदास जूनियर शामिल हैं. 9 मई के सप्ताह में, नेटफ्लिक्स के ग्लोबल नॉन-इंग्लिश टॉप 10 में प्रदर्शित होने वाली आधी फिल्में भारत की थीं, यह मौका 2021 में ग्लोबल टॉप 10 के लॉन्च के बाद से विश्व स्तर पर किसी भी देश के लिए पहली बार था.

इसे भी देखें : 'पृथ्वीराज चौहान के बारे में किताब में केवल दो-तीन लाइनें लिखी हैं...' : अभिनेता अक्षय कुमार बोले

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com