अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के उन कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने अपनी करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, लेकिन उनके करियर की जंजीर सबसे खास फिल्मों में से एक मानी जाती है. इस फिल्म से अमिताभ बच्चन को एंग्री यंग मैन वाला नाम मिला था. जंजीर के बाद बिग बी ने बॉलीवुड के कभी मुड़कर नहीं देखा और कई हिट फिल्में दी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमिताभ बच्चन की जंजीर के जरिए साउथ का एक सुपरस्टार बॉलीवुड में अपने कदम रखना चाहता था, लेकिन उसकी फिल्म का ऐसा हाल हुआ कि दोबारा बॉलीवुड की तरफ मुड़कर नहीं देखा.
इस सुपरस्टार का नाम राम चरण हैं. राम चरण तेलुगु सिनेमा के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में आरआरआर, ध्रुवा, मगधीरा और आचार्या जैसी फिल्मों में काम किया है. तेलुगु सिनेमा के अलावा राम चरण बॉलीवुड में भी अपना करियर बनाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने साल 2013 में फिल्म जंजीर से डेब्यू किया. यह अमिताभ बच्चन की जंजीर का रीमेक थी. 2013 वाली जंजीर में राम चरण के साथ प्रियंका चोपड़ा, संजय दत्त, प्रकाश राज, अतुल कुलकर्णी और माही गिल जैसे कलाकार थे.
जंजीर फिल्म से राम चरण को काफी उम्मीद थी, लेकिन उनकी यह फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी. जंजीर का बजट करीब 45 करोड़ रुपये था और राम चरण की इस फिल्म ने कुल 15 करोड़ रुपये की कमाई की थी. एक्टर की यह फिल्म इतनी बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी कि राम चरण ने दोबारा बॉलीवुड की किसी भी फिल्म में काम नहीं किया. हालांकि पिछले साल उन्होंने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में कैमियो किया था, जिसमें राम चरण एक गाने में नजर आए थे. अब राम चरण जल्द फिल्म गेम गेम चेंजर में नजर आने वाले हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं