विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2021

आरआरआर के एक्टर राम चरण जूनियर एनटीआर को नहीं कहना चाहते थैंक्स, बोले- बच्चे जैसी सोच और शेर जैसी शख्सियत

जूनियर एनटीआर और राम चरण की फिल्म आरआरआर को एसएस राजामौली ने डायरेक्ट किया है. इसमें आलिया भट्ट और अजय देवगन भी नजर आएंगे.

आरआरआर के एक्टर राम चरण जूनियर एनटीआर को नहीं कहना चाहते थैंक्स, बोले- बच्चे जैसी सोच और शेर जैसी शख्सियत
राम चरण ने जूनियर एनटीआर को लेकर कही यह बात
नई दिल्ली:

मेगा पावर स्टार राम चरण काफी सोच समझकर बोलने के लिए पहचाने जाते हैं. जब कुछ कहते हैं, वो पूरे दिल से कहते हैं. वे अपनी दिल को छू जानेवाली स्पीच और शब्दों के लिए जाने जाते हैं. चेन्नई में हुए आरआरआर के प्रमोशन के दौरान तमिल डबिंग के लिए की गई मेहनत, फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली उनके लिए क्या अहमियत रखते हैं, इन सारी बातों को साझा किया. लेकिन उनकी जिन बातों पर लोगों ने सीटियां बजाई और खूब ठहाके लगाए वो हैं उनके कोस्टार जूनियर एनटीआर को लेकर दिलचस्प बातें. 

राम चरण ने कहा कि वह अपनी आखिरी सांस तक जूनियर एनटीआर के साथ दोस्ती कायम रखेंगे. वे कहते हैं, 'मैं सब का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं पर तारक का नही, क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि यदि मैं उन्हें धन्यवाद करूंगा तो हमारे बीच की दोस्ती को यह शब्द कम कर देगा. उम्र के हिसाब से हमारे बीच सिर्फ एक साल का अंतर है. लेकिन असल जिंदगी में उनकी एक बच्चे जैसी सोच और शेर जैसी शख्सियत है. मेरे और तारक के बीच बहुत ही प्यारा रिश्ता है. मैं इस प्यारे से रिश्ते को पूरी जिंदगी अपने साथ संजो के रखना चाहता हूं.'

अपने कोस्टार के लिए दिल को छू जाने वाले कहे गए शब्दों ने ऑडियंस के मौजूद लोगों को भी भावुक कर दिया. राम चरण उन लोगों के बारे में बात करने से कभी नहीं कतराते जो उनके लिए बहुत मायने रखते हैं और जाहिर तौर पर उनके सह-कलाकार उनके लिए बहुत खास हैं. 7 जनवरी 2022 को रिलीज़ होने वाली उनकी फिल्म आरआरआर में उनकी इस दोस्ती को खूब देखा जा सकेगा.

RRR की टीम ने खोले राज, जानें कौन होता है ट्रोल से अपसेट तो राजामौली को क्यों पसंद है पढ़ना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com