विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2023

आरआरआर का भीमा बदलेगा बॉलीवुड सितारों की तकदीर, जाह्नवी कपूर के बाद सैफ अली खान भी NTR30 में आएंगे नजर

सैफ अली खान का साउथ डेब्यू होने जा रहा है. वह आरआरआर फेम एक्टर जूनियर एनटीआर के साथ उनकी अगली फिल्म में नजर आएंगे.

आरआरआर का भीमा बदलेगा बॉलीवुड सितारों की तकदीर, जाह्नवी कपूर के बाद सैफ अली खान भी NTR30 में आएंगे नजर
सैफ अली खान को साउथ में मिला चांस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने भी साउथ की राह पकड़ ली है. कुछ समय पहले वह साउथ की सुपरहिट फिल्म विक्रम वेधा के रीमेक में नजर आए थे. अब वह तेलुगू फिल्म में जल्द नजर आने वाले हैं. सैफ अली खान जूनियर एनटीआर की आने वाली फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म निर्माण कंपनी 'एनटीआर आर्ट्स' ने मंगलवार को सैफ के फिल्म के साथ जुड़ने की जानकारी साझा की. कंपनी के आधिकारिक ट्विटर पर लिखा गया, 'एनटीआर30 की टीम सैफ अली खान का स्वागत करती है. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता इस एक्शन ड्रामा फिल्म की शूटिंग (के सेट) पर पहुंचे.'

जूनियर एनटीआर के साथ नजर आएंगे सैफ अली खान

कंपनी ने सैफ अली खान की एनटीआर और निर्देशक कोरतला शिवा के साथ बैठक की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया मंच पर साझा की. इस फिल्म का आधिकारिक नाम अभी तय नहीं किया गया है. इसमें सैफ अली खान और एनटीआर के अलावा जाह्नवी कपूर भी नजर आएंगी. 

अगले साल रिलीज होगी सैफ अली खान की फिल्म

जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान की फिल्म के अगले साल 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने की संभावना है. सैफ अली खान की आने वाली फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

सैफ अली खान के आने वाले प्रोजेक्ट

सैफ अली खान की पिछली रिलीज 'विक्रम वेधा' थी. जो इसी नाम की साउथ की सुपरहिट फिल्म का रीमेक थी. इसके अलावा सैफ अली खान एक वेब सीरीज में भी नजर आएंगे. यह वेब सीरीज विदेश लेब सीरीज की रीमेक है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com