अक्षय कुमार ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. उनमें से एक राउडी राठौर भी रही है. यह फिल्म साल 2012 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अक्षय कुमार की यह फिल्म साउथ की फिल्म विक्रमार्कुदु का रीमेक थी. राउडी राठौर को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और फिल्म ने शानदार कमाई भी की थी. सोमवार को राउडी राठौर के रीमेक राउडी राठौर 2 के बनने की अफवाह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई. कई सोशल मीडिया यूजर ने एक्साइटमेंट में यह भी दावा कर डाला कि राउडी राठौर 2 पुष्पा 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ डालेगी.
लेकिन अब राउडी राठौर 2 के पीछे का सच अब सामने आ गया है. फिल्म इंडस्ट्री के करीबी सूत्रों ने बताया है कि राउडी राठौर 2 अब तक की सबसे बड़ी फिल्म होगी, लेकिन दुर्भाग्य से अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है. एक स्वतंत्र स्रोत के अनुसार राउडी राठौर 2 की खबरें मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई हैं, लेकिन प्रोडक्शन हाउस की ओर से ऐसा कुछ नहीं कहा गया है. ऐसे कई नाम हैं जो इस मेगा प्रोजेक्ट से जुड़ना चाहते हैं, जिसे अब तक की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा है, लेकिन दुर्भाग्य से अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है.
आपको बता दें कि राउडी राठौर ऐसी फिल्म है जिसके एक्शन ने खूब धूम मचाई थी. डायलॉग भी तालीमार थे. राउडी राठौर को 60 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था और फिल्म ने 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. लेकिन यह फिल्म साउथ की फिल्म 'विक्रमार्कुदु' का रीमेक का है. जिसे एसएस राजामौली ने डायरेक्ट किया था. इसमें एक्टर हैं रवि तेजा. रवि तेजा ही असली राउडी राठौर हैं, जिनकी वजह से अक्षय कुमार को सुपरहिट मिली थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं