विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2021

रणवीर-आलिया की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को करण जौहर स्टाइल में बनाने की तैयारी, देखें Video

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' यह सुनिश्चित करती है कि यह एक प्रेम कहानी है.

रणवीर-आलिया की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को करण जौहर स्टाइल में बनाने की तैयारी, देखें Video
आलिया भट्ट ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' यह सुनिश्चित करती है कि यह एक प्रेम कहानी है. और पारिवारिक ड्रामा के साथ एक पूरी तरह से मनोरंजन से भरपूर होने का वादा करती है. प्रीतम-अमिताभ भट्टाचार्य की संगीत जोड़ी फिर से एक बार इस फिल्म में  नजर आयेंगी. बता दें की इस जोड़ी ने करण जौहर की आखिरी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के लिए संगीत दिया था जिसे भारी सफलता मिली थी. अब इस पारिवारिक मनोरंजन फिल्म के लिए भी वह संगीतमय जादू चलाने के लिए तत्पर हैं. कहा जा है कि फिल्म में 8 से 9 गाने के सीक्वेंस हैं जिन्हें विस्तृत रूप से करण जौहर की शैली में शूट किया जाएगा.

करण जौहर इस बड़ी फिल्म के साथ वापसी करने जा रहे हैं. तकरीबन 7 साल बाद सशक्त एक्टर्स की तगड़ी टीम के साथ करण जौहर निर्देशक की कमान संभालने वाले हैं.  रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसी तगड़ी टीम एक साथ बड़े पर्दे पर  नजर आएगी.

करण जौहर द्वारा निर्देशित, हीरू यश जोहर, करण जौहर और अपूर्व मेहता द्वारा निर्मित, इस फिल्म के स्टूडियो पार्टनर वायकॉम 18 है. कहानी और पटकथा इशिता मोइत्रा, शशांक खेतान और सुमित रॉय द्वारा लिखित 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म के संवाद इशिता मोइत्रा ने दिए हैं. यह फिल्म 10 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

Chhorii Movie Review: जानें कैसी है Nushrratt Bharuccha की Horror Movie

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com