विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2022

'रॉकेट बॉयज' के डायरेक्टर अभय पन्नू 'भारत के सबसे प्रभावशाली युवा' सूची में हुए शामिल

जीक्यू के 2022 के सबसे प्रभावशाली युवा भारतीयों की सूची में सोनी लिव की वेब सीरीज रॉकेट बॉयज के डायरेक्टर अभय पन्नू का नाम भी जुड़ गया है.

'रॉकेट बॉयज' के डायरेक्टर अभय पन्नू 'भारत के सबसे प्रभावशाली युवा' सूची में हुए शामिल
अभय पन्नू फोटो
नई दिल्ली:

पथ-प्रदर्शक भौतिकविदों होमी भाभा और विक्रम साराभाई की उपेक्षित विरासतों पर आधारित रॉकेट बॉयज़ बनाने में काफी समय लगा था. एक ऐसे युग में जहां बायोपिक्स आमतौर पर खेल हस्तियों पर केंद्रित होते हैं, लेखक-निर्देशक अभय पन्नू ने दर्शकों को परमाणु रिएक्टरों, पॉवर गेम और राष्ट्र निर्माण के लिए विज्ञान के योगदान की जटिल तथा कठिन रास्ते का दुनिया को सफर कराया. यहां तक ​​कि निर्माताओं के साथ अपनी पिच बैठकों के दौरान, जब वह भाभा और साराभाई की श्वेत-श्याम छवियों को प्रदर्शित कर रहे थे, तो कुछ ही भारतीय वैज्ञानिकों है जिन्हे पहचाना गया. और यही हमारी सामूहिक चेतना में स्मृति की कमी थी जिसे पन्नू दूर करना चाहते थे.

बहु पसंदीदा शो रॉकेट बॉयज को लेकर पन्नू कहते हैं कि, "निंदक नहीं बल्कि यह सभी बाधाओं के बावजूद आस्तिक होने के महत्व के बारे में है". वह आगे एक डायस्टोपियन फिल्म लिख रहे हैं जो आशा के साथ एक "मानव कहानी" है। रॉकेट बॉयज का दूसरा सीजन अगले साल रिलीज होगा और साजिश के सिद्धांतों में आगे बढ़ेगा, जिसका पहले सीजन में केवल संक्षेप में उल्लेख किया गया था. अब वह भाभा और साराभाई के संपर्क में है (जो शो देखने के बाद उनके पास पहुंचे) और यहां तक ​​कि भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च जैसे संस्थानों से भी एसोसिएट है, जिससे दूसरे सीजन उत्साह बढ़ाने का काम करेंगे. 

अभय पन्नू द्वारा निर्देशित रॉकेट बॉयज, सिद्धार्थ रॉय कपूर (रॉय कपूर फिल्म्स) और मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी (एमे एंटरटेनमेंट) द्वारा निर्मित है. बता दें कि GQ की 30 मोस्ट इंफ्लूइंशल यंग इंडियंस 2022 की इस सूची में अभय पन्नू के साथ सारा अली खान, कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, शुभमन गिल, पीवी सिंधु और भी कई प्रभावशाली लोगों के नाम शामिल हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Rocket Boys, Abhay Pannu, GQ 30 मोस्ट इंफ्लूइंशल यंग इंडियंस 2022, GQ 30 Most Influencial Young Indians 2022
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com