विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2024

बच्चे ने पूरी जान लगा दी फिर भी नहीं बोल पाया बुमराह, सही भले ना बोल पाया लेकिन क्यूटनेस से इस बॉलीवुड स्टार को बना लिया फैन

ICC T20 WC Finale में टीम इंडिया की जीत के बाद हर तरफ खुशी का माहौल है. इस वक्त पूरा देश नीले रंग में रंगा हुआ है.

बच्चे ने पूरी जान लगा दी फिर भी नहीं बोल पाया बुमराह, सही भले ना बोल पाया लेकिन क्यूटनेस से इस बॉलीवुड स्टार को बना लिया फैन
सेलेब्स ने यूं दी टीम इंडिया को बधाई
नई दिल्ली:

पिछले दिनों आपने इंटरनेट पर एक वीडियो देखी होगी. इसमें एक छोटा सा बच्चा अपने अंदाज में जसप्रीत बुमराह का नाम लेने की कोशिश कर रहा था. उसका बुमराह कहने का तरीका ऐसा था कि बस नाम सही नहीं था बाकी जोश पूरा था. ये वीडिो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. अब जब ICC T20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया ने ट्रॉफी जीती तो ये वीडियो एक बार फिर चर्चा में आया. इस बार इस वीडियो को रितेश देशमुख ने शेयर किया. क्योंकि कल जो मैच में टर्निंग पॉइंट था और साउथ अफ्रीका के हाथ से जीत निकाल कर टीम इंडिया के हाथ में कमान देने का कमाल जसप्रीत बुमराह का ही था. रितेश ने वीडियो शेयर किया तो इस पर बुमराह की तारीफ के कमेंट्स की लाइन लग गई. किसी ने बूम बूम बुमराह लिखा तो कोई इस क्यूट फैन की तारीफ करता दिखा.


कार्तिक आर्यन ने भी टीम इंडिया की तस्वीर शेयर करते हुए बधाई दी. कार्तिक ने लिखा, टीम इंडिया जो भी सरेंडर नहीं करती. दिल जीत लिया हमेशा के लिए. ऐतिहासिक जीत. रवीना टंडन ने भी एक सेलिब्रेशन वीडियो शेयर किया. इसमें कमरे के दोनो तरफ स्क्रीन्स लगी थीं और जीत पर सभी उछल उछल कर टीम के लिए चीयर करते दिखे. वीडियो में आप राशा को भी ये मोमेंट इंजॉय करते देख सकते हैं.

बता दें कि अनुष्का शर्मा ने भी विराट को जीत की बधाई देते हुए एक पोस्ट लिखी थी. अनुष्का ने विराट की तस्वीर शेयर की और लिखा, आई लव दिस मैन. इसके बाद को सारी जनता का यही कमेंट था कि हम भी इस आदमी से बहुत प्यार करते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com