विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2020

जेनेलिया डिसूजा ने दिखाई शादी की तस्वीरें, तो रितेश देशमुख ने मुंह बनाते हुए दिया ऐसा एक्सप्रेशन- देखें Video

रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'souza) का यह फनी वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

जेनेलिया डिसूजा ने दिखाई शादी की तस्वीरें, तो रितेश देशमुख ने मुंह बनाते हुए दिया ऐसा एक्सप्रेशन- देखें Video
रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'souza)
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के सारे कलाकार लॉकडाउन की वजह से अपने घरों में रहने को मजबूर हैं, लेकिन इस दौरान उनके पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इसी कड़ में रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'souza) का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब ध्यान खींच रहा है. यह वीडियो पुराना है, लेकिन इसे फैन्स से खूब प्यार मिल रहा है. इस वीडियो में जेनेलिया डिसूजा रितेश देशमुख को अपनी शादी की तस्वीरें दिखा रही हैं, लेकिन तस्वीरों को देख रितेश देशमुख अजीब सा रिएक्शन दे रहे हैं. यह वीडियो खूब  वायरल हो रहा है.

रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'souza) के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही रितेश देशमुख उन तस्वीरों को देखते हैं बैकग्राउंड में 'जिन जख्मों को वक्त भर चला है.' सॉन्ग बजने लगता है. इस वीडियो में दोनों का फनी अंदाज देखने लायक है. यह वीडियो फिल्मी ज्ञान के इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया गया है. इससे पहले रितेश देशमुख ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें देखा गया था कि जेनेलिया डिसूजा बेलन दिखाकर उनसे बर्तन साफ करवा रही हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) को हाल ही में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म 'बागी 3' में देखा गया था. इस फिल्म ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया था. लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इस फिल्म के बिजनेस पर काफी असर पड़ा. इस फिल्म से पहले रितेश देशमुख 'हाउसफुल 4 (Housefull 4)' में नजर आए थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. इस फिल्म में रितेश बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ मिलकर कॉमेडी करते दिखे थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: