विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2018

ऋषि ने अपने पिता राज कपूर को लेकर कहा, 'आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा'

दिवंगत फिल्मकार राज कपूर के बेटे अभिनेता ऋषि कपूर का कहना है कि आज की पीढ़ी अभी भी उनके पिता के बारे में बात करती है.

ऋषि ने अपने पिता राज कपूर को लेकर कहा, 'आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा'
बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर
  • पिता को लेकर ऋषि ने दिया बयान
  • 'द राज कपूर अवार्ड्स फॉर एक्सीलेंस इन एंटरटेनमेंट' में पहुंचे
  • अपने भाइयों संग पहुंचे थे ऋषि कपूर
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: दिवंगत फिल्मकार राज कपूर के बेटे अभिनेता ऋषि कपूर का कहना है कि आज की पीढ़ी अभी भी उनके पिता के बारे में बात करती है और यही वजह है कि वह दर्शकों के दिलों में आज भी जिंदा हैं. ऋषि कपूर अपने भाइयों रणधीर कपूर और राजीव कपूर के साथ बुधवार को राज कपूर के सम्मान में आयोजित 'द राज कपूर अवार्ड्स फॉर एक्सीलेंस इन एंटरटेनमेंट' कार्यक्रम में शामिल हुए. 

102 Not Out: 27 साल बाद बूढ़े अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की दमदार कैमेस्ट्री, देखें Teaser

ऋषि ने कहा, मेरे पिता को गुजरे हुए 30 साल हो चुके हैं और हाल ही में मैं जॉर्जिया और ताशकन्द गया. आज की पीढ़ी किसी भी खान की फिल्म देख सकती है. वे करीना कपूर या करिश्मा कपूर या रणबीर कपूर की फिल्म भी देख सकते हैं, लेकिन क्यों वे अभी भी राज कपूर की फिल्मों पर प्रतिक्रिया देते हैं? मैं भी यह बात समझ नहीं पाता.  

अमिताभ बच्चन ने शेयर की अपनी फीलिंग, कहा- 'चिंटूजी के साथ काम करना...'

उन्होंने कहा, वे अभी भी उनकी फिल्मों और उनकी फिल्मों के संगीत के बारे में बात करते हैं, तो मुझे लगता है कि राज कपूर अभी भी आज के दर्शकों के दिलों में जिंदा हैं, जो अद्भुत है. 'द राज कपूर अवार्ड्स फॉर एक्सीलेंस इन एंटरटेनमेंट' कार्यक्रम में आर. बाल्की, रमेश सिप्पी और उमेश शुक्ला जैसे दिग्गज फिल्मकारों को सम्मानित किया गया.

VIDEO: मुंबई में खोमचेवालों के खिलाफ खड़ी हुई मशहूर हस्तियां

(इनपुट आईएएनएस से)

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com