विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2019

ऋषि कपूर ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण का उड़ाया मजाक, ट्वीट कर बोले-सांस फूले या हों आंखें नम...

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने हाल ही में दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण पर तंज कसा हैं. उन्होंने एक मीम शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

ऋषि कपूर ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण का उड़ाया मजाक, ट्वीट कर बोले-सांस फूले या हों आंखें नम...
ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर कसा तंज
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ट्विटर पर खासे एक्टिव रहते हैं और हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं. उनके ट्वीट भी खूब वायरल होते हैं. दिग्गज एक्टर  ऋषि कपूर (Rishi Kapoor Twitter) ने फिर से एक ट्वीट किया है, जो खूब सुर्खियों में है. उन्होंने अपने ट्वीट से इस बार दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण पर निशाना साधा है. उनके ट्वीट पर यूजर्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं. ऋषि कपूर ने अपने ट्वीट में दिल्ली के प्रदूषण (Delhi Pollution) को लेकर एक मीम शेयर किया. जिसमें लिखा था, 'सांस फूलना, घबराहट, नम आंखें या तो आप प्यार में हैं या दिल्ली में...'

इस एक्टर ने शाहरुख खान को किया बर्थडे विश, तो किंग खान बोले- वह समय भूल गए, जब मैंने तुम्हें हराया...


इस मीम को शेयर करते हुए एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने कैप्शन में लिखा, 'बिल्कुल सच.' एक्टर के इस पोस्ट पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं. ऋषि कपूर ने यूं तो इस पोस्ट को मजाक करते हुए शेयर किया है. लेकिन इस समय दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, जो बेहद चिंता की बात है. बता दें, ऋषि कपूर के अलावा एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी दिल्ली में बढ़ते इस जहरीले प्रदूषण पर अपनी चिंता जाहिर की है.

Housefull 4 Box Office Collection Day 10: अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 4' ने रविवार को किया धमाकेदार प्रदर्शन, ऋतिक की 'वॉर' को पछाड़ा

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक फोटो शेयर करते हुए लिखा,  'द व्हाइट टाइगर (The White Tiger)' की शूटिंग के दिन. अभी यहां शूटिंग करना बहुत कठिन है. मैं यह सोच भी नहीं सकती कि इन परिस्थितियों में यहां रहना कैसा होगा.' देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने आगे लिखा, 'हमारे पास जो एयर प्यूरिफायर और मास्क है, इसके लिए हम शुक्रगुजार हैं. बेघरों के लिए प्रार्थना करो...' बता दें, रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स दिन में एक हज़ार और नोएडा, गाजियाबाद में डेढ़ हजार तक पहुंच गया. हालांकि शाम होते होते थोड़ी हवा चलने से इसमें गिरावट आई लेकिन हवा का स्तर खतरनाक बना ही रहा. 

बॉलीवुड अपडेट्स के लिए देखें Video


...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com