विज्ञापन

जिस फिल्म में काम करने से ऋषि कपूर ने कर दिया था इनकार, बाद में उसी फिल्म में रोल के लिए मिला एक्टर को अवॉर्ड

एक्टर ने बताया था कि फिल्म के डायरेक्टर करण मल्होत्रा और करण जौहर ने जब उन्हें यह रोल ऑफर किया तो उन्हें लगा कि शायद वह इस किरदार के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे

जिस फिल्म में काम करने से ऋषि कपूर ने कर दिया था इनकार, बाद में उसी फिल्म में रोल के लिए मिला एक्टर को अवॉर्ड
अग्निपथ में अपने किरदार को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं थे ऋषि कपूर
नई दिल्ली:

साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म अग्निपथ ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर खूब सफलता हासिल की साथ ही फिल्म के कई किरदार दर्शकों के बीच चर्चा का कारण बने. इन्हीं में से एक किरदार रऊफ लाला का था जिसे ऋषि कपूर ने पूरे कन्विक्शन के साथ निभाया था. ऋषि कपूर को इस तरह के निगेटिव कैरेक्टर में देखना फिल्म प्रेमियों के लिए भी एक अलग अनुभव था. इस किरदार के साथ वह अपने करियर की सेकेंड इनिंग की जबरदस्त ओपनिंग करने में कामयाब रहे थे. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि ऋषि कपूर ने शुरुआत में इस किरदार के लिए साफ मना कर दिया था.

फिल्म फ्लॉप होने का डर

अग्निपथ में अपने किरदार के लिए एक अवॉर्ड रिसीव करते हुए ऋषि कपूर ने इस फिल्म को लेकर एक दिलचस्प बात साझा की थी. एक्टर ने बताया था कि फिल्म के डायरेक्टर करण मल्होत्रा और करण जौहर ने जब उन्हें यह रोल ऑफर किया तो उन्हें लगा कि शायद वह इस किरदार के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे. ऋषि कपूर का मानना था कि वह हमेशा से रोमाटिंक रोल्स करते आए हैं इस वजह से निगेटिव रोल में दर्शकों को वह नहीं पसंद आएंगे. एक्टर का मानना था कि रऊफ लाला के किरदार को वह बड़े पर्दे पर जस्टिफाई नहीं कर पाएंगे और उनकी वजह से फिल्म फ्लॉप हो जाएगी.

पहली बार किसी फिल्म के लिए देना पड़ा लुक टेस्ट

फिल्म के लिए मना करने के बाद भी अग्निपथ के मेकर्स लगातार ऋषि कपूर को रऊफ लाला का किरदार निभाने के लिए मनाते रहे. एक्टर ने खुद बताया था कि मेकर्स लगातार एक महीने तक उन्हें रऊफ लाला का किरदार निभाने के लिए मनाते रहे. जबकि ऋषि कपूर इस किरदार को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं थे. अपने चार दशक से ज्यादा लंबे करियर में उन्होंने इससे पहले एक भी निगेटिव किरदार नहीं था. इस फिल्म के लिए उन्होंने अपने करियर में पहली बार लुक टेस्ट दिया. मेकर्स के लगातार मनाने के बाद ऋषि कपूर तैयार हो गए. रऊफ लाला के किरदार में उन्हें न सिर्फ पसंद किया गया बल्कि उन्हें रिलीज के बाद लीड एक्टर ऋतिक रोशन से भी ज्यादा चर्चा मिली. .ऋषि कपूर को इस फिल्म में रऊफ लाला के निगेटिव किरदार के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का आईफा पुरस्कार मिला.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com