विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2024

ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी का 44 साल पुराना कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल, इंटरनेट यूजर्स को याद आए पुराने दिन

रणबीर कपूर के पापा मम्मी ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी का 44 साल पुराना कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल, इंटरनेट यूजर्स को याद आए पुराने दिन
ऋषि कपूर और नीतू कपूर
नई दिल्ली:

ऋषि कपूर और नीतू कपूर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के क्यूट कपल्स में से एक हैं. इनकी लव स्टोरी के बारे में तो आपने कई बार सुना होगा लेकिन आज हम आपको इनकी शादी का कार्ड दिखाने जा रहे हैं. ऋषि और नीतू की शादी 23 जनवरी 1980 को हुई थी. ये शादी का कार्ड ऐसा लग रहा है जैसे कि आरके स्टूडियो के लेटर हेड पर ही छपा हो. सबसे ऊपर आरके स्टूडियो का सिंबल था और इसके बाद शादी से जुड़ी डिटेल दी गई हैं. कार्ड के मुताबिक  ये शादी आरके स्टूडियो, चेंबुर में हुई थी. शादी शाम के वक्त 6.30 बजे से 9 बजे के बीच हुई थी.

नीतू कपूर और ऋषि कपूर की शादी का ये कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर अपनी यादों में खो गए हैं. एक ने लिखा, सिंपल, एलिगेंट और क्लासी. एक ने लिखा, ये पुराने दिनों की बात है जब शादी के कार्ड ऐसे सिंपल हुआ करते थे. हमने भी अपना कार्ड संभाला हुआ है.

कैसे शुरू हुई थी ऋषि कपूर और नीतू कपूर की लव स्टोरी ?

बताया जाता है कि ऋषि कपूर और नीतू सिंह अच्छे दोस्त हुआ करते थे. ऋषि नीतू से अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के लिए टेलीग्राम लिखवाते थे. एक बार ऋषि कपूर ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि जैसे जैसे समय बीतता गया उन्हें अहसास हुआ कि नीतू ही वही लड़की हैं जिनके साथ वो रहने चाहते हैं. ऋषि ने कहा था, मैं जब शूटिंग के लिए यूरोप गया तो मैंने नीतू को बहुत मिस किया. मैंने वहां से नीतू को टेलीग्राम किया कि मैं उनके बारे में सोच रहा हूं. 

नीतू कपूर ने एक शो में बताया था कि हर लड़की के पीछे भागने के बाद उन्हें अहसास हुआ कि उनके लिए नीतू एक अलग अहमियत रखती हैं और वे उन्हें पसंद करते हैं. उन्हें समझ आ गया कि वो क्या चाहते थे और इस तरह इस रिश्ते की शुरुआत हुई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com