विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2017

भोली पंजाबन के बाद 'पारो' का रोल करती हुईं नजर आएंगी ऋचा चड्ढा, ये होगा फिल्म का नाम

बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेसेस में एक ऋचा चड्ढा की फिल्म 'फुकरे रिटर्न्स' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब अपनी आगामी फिल्म 'दासदेव' में पारो के किरदार में नजर आएंगी.

भोली पंजाबन के बाद 'पारो' का रोल करती हुईं नजर आएंगी ऋचा चड्ढा, ये होगा फिल्म का नाम
नई दिल्ली: बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेसेस में एक ऋचा चड्ढा की फिल्म 'फुकरे रिटर्न्स' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब अपनी आगामी फिल्म 'दासदेव' में पारो के किरदार में नजर आएंगी. ऋचा फिलहाल अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'फुकरे रिटर्न्‍स' की सफलता का आनंद ले रही हैं. उन्होंने एक न्यूज एजेंसी से कहा, इस चरित्र को कई बार फिल्मों में अलग-अलग लोगों द्वारा निभाया गया है और यह कुछ ऐसा है, जिसे निभाने के दौरान मुझे भी मजा आ रहा है.

ऋचा का कहना है कि मुझे पारो के किरदार से प्यार है. शहर के सभी पुरुषों को उससे अपने-अपने तरीके से प्यार है. उन सभी का अपना तरीका है और वह इससे परेशान नहीं होती है. वह देव से प्यार करती है. यह फिल्म उत्तर प्रदेश की समकालीन राजनीति पर आधारित है, जिसे मैं काफी पसंद करती हूं.

ये क्या बोल गईं 'भोली पंजाबन' ऋचा चड्ढा, 'यौन शोषण करने वाले का अभी नाम ले सकती हूं लेकिन...'

फिल्म के निर्देशक सुधीर मिश्रा हैं. इससे पहले फिल्म का शीर्षक 'और देवदास' था. मिश्रा के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए ऋचा ने कहा कि मुझे लगता है कि हर कलाकार को एक बार सुधीर मिश्रा के साथ काम करना चाहिए, क्योंकि आप उनसे बहुत-कुछ सीख सकते हैं.

VIDEO: 'फुकरे रिटर्न्स' की टीम से खास मुलाकात


वह उन निर्देशकों में एक हैं, जिनके साथ मैं काम करना चाहती थी. बल्कि मैंने उनके लिए कई बार ऑडिशन भी दिए, लेकिन कुछ हुआ नहीं. 'दासदेव' में अदिति राव हैदरी और राहुल भट्ट भी हैं. यह फिल्म फरवरी में रिलीज होगी. 

(इनपुट आईएएनएस से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com