विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2016

बड़े पर्दे पर द्रौपदी का किरदार निभाने को उत्साहित हैं ऋचा चड्ढा

बड़े पर्दे पर द्रौपदी का किरदार निभाने को उत्साहित हैं ऋचा चड्ढा
बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (फाइल फोटो)
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा बड़े पर्दे पर महाभारत की द्रौपदी का किरदार निभाने के लिए उत्साहित हैं. ऋचा ने कहा, 'मैं महाभारत में द्रौपदी का किरदार निभाना पसंद करुंगी, क्योंकि मुझे लगता है कि यह किरदार मेरे लिए दिलचस्प है. मैंने बचपन में महाभारत पढ़ी है और मुझे यह काफी दिलचस्प लगा.'

अभिनेता वीर दास की बहन तृषा के पहले उपन्यास 'मिस द्रौपदी कुरु : आफ्टर द पांडवाज' के विमोचन पर ऋचा ने पौराणिक शैली में कदम रखने की इच्छा जताई.

इस उपन्यास को हार्पर कॉलिन्स ने भारत में प्रकाशित किया है. किताब के बारे में ऋचा ने कहा, 'यह सही मायने में क्लासिक पौराणिक कथाओं की आधुनिकताओं के अनुकूल है.' कार्यक्रम की मेजबानी वीर ने की. इसमें मानसी स्कॉट, अनुराग श्रीवास्तव, सुचित्रा पिल्लई, श्रुति सेठ और अश्विन मुस्कान जैसे अतिथि उपस्थित हुए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बॉलीवुड, ऋचा चड्ढा, महाभारत, द्रौपदी, वीर दास, मिस द्रौपदी कुरु : आफ्टर द पांडवाज, Richa Chadda, Draupadi, Bollywood, Veer Das, Miss Draupadi Kuru: After The Pandvas