रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने NDTV से खास बातचीत में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में लग रहे आरोपों को लेकर अपना पक्ष रखा है. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद यह पहली बार है जब रिया चक्रवर्ती ने मीडिया से बातचीत की है. रिया चक्रवर्ती ने एनडीटीवी से बातचीत में सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपने संबंधों और उनके परिवार को लेकर कई बातें बताई हैं. यही नहीं, रिया चक्रवर्ती के ऊपर इस मामले में यह भी आरोप लगे हैं कि वह महाराष्ट्र के नेता आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) को जानती हैं. इसे लेकर भी रिया चक्रवर्ती ने अपनी बात रखी है.
#RheaToNDTV | Rhea Chakraborty (@Tweet2Rhea), Actor and Accused No 1 in #SushantSinghRajputCase pic.twitter.com/S6yM0CKfBg
— NDTV (@ndtv) August 27, 2020
रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने कहा है, 'मैं न तो कभी आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) से मिली, न ही कभी बात की और न ही उन्हें मैं जानती हूं. मैं उन्हें सिर्फ एक पब्लिक फिगर के तौर पर ही जानती थी.' यही नहीं, रिया चक्रवर्ती ने इस मामले की निष्पक्ष सुनवाई की भी अपील की है.
#RheaToNDTV | “Why is nobody questioning the fact that his sister Mitu was with him from June 8 to 13. If she felt his mental health was not okay, why did she leave?”: Rhea Chakraborty (@Tweet2Rhea) Actor and Accused No 1 in #SushantSinghRajputCase pic.twitter.com/pGTnusSBru
— NDTV (@ndtv) August 27, 2020
यही नहीं, NDTV से बातचीत में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने यह भी कहा कि 'मुझे नहीं लगता कि मुझे गिरफ्तार किया जाएगा क्योंकि मैंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है जिसके लिए मुझे गिरफ्तार किया जाए. जिस तरह के मानसिक और शारीरिक दवाब से मैं और मेरा परिवार गुजर रहा है, वह असहनीय है. मैं टूट चुकी हूं. मैं रोजाना अपने और अपने परिवार के लिए ताकत जुटाती हूं. हमारे जिंदा होने की सिर्फ यही वजह है कि मैं सच बोल रही हूं.' यही नहीं, ड्रग्स को लेकर लग रहे आरोपों पर रिया चक्रवर्ती ने यह कहा कि न तो वह किसी डीलर से मिली हैं और न ही उन्होंने कभी ड्रग्स ही ली है. उन्हों कहा, 'मैं ब्लड टेस्ट के लिए तैयार हूं.'
VIDEO: मैंने कभी सुशांत से एक रुपया नहीं लिया: रिया चक्रवर्ती
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं