
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को हाल ही में कथित बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में क्लीन चिट मिली है. सुशांत के डेथ केस की जांच कर रही सीबीआई ने हाल ही में अपनी क्लोजर रिपोर्ट पेश की, जिसमें एक्ट्रेस को क्लीन चिट दी गई है. पांच साल पुराने केस में क्लीन चिट मिलने के बाद एक्ट्रेस रिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था और आज 24 मार्च को एक्ट्रेस अपनी फैमिली के साथ मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंची हैं. रिया के साथ उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती और भाई शौविक चक्रवर्ती भी नजर आए हैं.
क्लीन चिट मिलने के बाद मंदिर पहुंची रिया
इस दौरान रिया को क्रीम रंग के साधारण सूट में देखा गया. वहीं, एक्ट्रेस के पिता और भाई भी सिंपल लुक में मंदिर पहुंचे. रिया ने पैप्स को रिस्पॉन्स दिया और फैमिली संग पोज दिए. बता दें, 14 जून 2020 को रिया चक्रवर्ती के कथित बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा वाले अपार्टमेंट में मृत पाये गए थे, जिसके बाद पुलिस जांच में एक्टर के सभी करीबियों को जांच के घेरे में लिया गया था. इसमें रिया चक्रवर्ती को उनकी फैमिली के साथ पूछताछ के लिए कई बार बुलाया गया था. इस दौरान रिया को ड्रग्स केस में भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था. यहां तक कि रिया को जेल में भी रहना पड़ा था.
रिया का इमोशनल पोस्ट
इससे पहले रिया ने क्लीन चिट मिलने के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट भी शेयर किया था. इस पोस्ट को शेयर कर लिखा था, 'वॉचिंग वोट आउट और बीइंग एट वो आउट'. इस पोस्ट में रिया के साथ रियलिटी शो रोडीज डबल एक्स एक्स के साथी रणविजय सिंघा, नेहा धूपिया और एल्विश यादव भी दिख रहे हैं. रिया ने तेलुगू फिल्म तुनीगा तुनीगा (2012) से अभिनय में कदम रखा था और उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'मेरे डैड की मारुति' (2013) है. पिछली बार रिया को साल 2021 में फिल्म चेहरे में देखा गया था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी अहम भूमिका में थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं