विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2020

Rhea Chakraborty की रिहाई की कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने की मांग तो स्वरा भास्कर का यूं आया रिएक्शन

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की रिहाई को लेकर किए ट्वीट तो स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) का यूं आया रिएक्शन.

Rhea Chakraborty की रिहाई की कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने की मांग तो स्वरा भास्कर का यूं आया रिएक्शन
अधीर रंजन चौधरी ने की रिया चक्रवर्ती की रिहाई की मांग
नई दिल्ली:

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajut) की ‘लिव इन पार्टनर' रही रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को और अधिक प्रताड़ित किये बगैर रिहा करने की रविवार को मांग की. अब इसे लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का भी रिएक्शन आ गया है. स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने रिया चक्रवर्ती की रिहाई की इस मांग को लेकर अधीर रंजन चौधरी की सराहना की है. रिया चक्रवर्ती का यह ट्वीट खूब पढ़ा जा रहा है. 

स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) के रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को लेकर दिए गए बयान पर ट्वीट किया और लिखा, 'बहुत बढ़िया सर...' स्वरा भास्कर का यह ट्वीट वायरल हो रहा है.

अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने अपने ट्वीट में कहा था, 'अब भाजपा का दुष्प्रचार तंत्र एम्स की फॉरेंसिक टीम पर आरोप लगा सकता है, जिसने सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की साजिश रिया द्वारा रचे जाने के आरोप को अमान्य ठहरा दिया है. हम सभी सुशांत जी की मृत्यु से दुखी हैं लेकिन एक महिला को आरोपी के रूप में फंसा कर उन्हें (सुशांत को) सम्मानित नहीं किया जा सकता. मैंने पहले ही कहा है कि रिया चक्रवर्ती एक बेकसूर महिला है, उन्हें और अधिक प्रताड़ित किये बगैर रिहा किया जाना चाहिए, वह राजनीतिक साजिश का शिकार हुई है.

बता दें कि दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के चिकित्सकों ने सुशांत की हत्या की आशंका को शनिवार को खारिज करते हुए इसे 'फंदे से लटक कर खुदकुशी' करने का मामला बताया था. सीबीआई को अपनी समग्र चिकित्सा-कानूनी राय में फॉरेंसिक डॉक्टरों की छह सदस्यीय टीम ने 'जहर देने और गला दबाकर' राजपूत की हत्या किए जाने की आशंका को खारिज किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: