विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2024

गुंडागर्दी, लाठी और गोली, एक्टर का नजर आया सनकी अंदाज, फिल्म का टीजर दिला देगा कबीर सिंह की याद

सूर्या जिस तरह के टीजर में बात करते हुए दिख रहे हैं, उसे देख कहा जा सकता है कि उनकी यह फिल्म बॉलीवुड के कबीर सिंह और साउथ के अर्जुन रेड्डी याद दिला सकती है.

गुंडागर्दी, लाठी और गोली, एक्टर का नजर आया सनकी अंदाज, फिल्म का टीजर दिला देगा कबीर सिंह की याद
रेट्रो का टीजर रिलीज
नई दिल्ली:

सुपरस्टार सूर्या अपने फैंस के क्रिसमस का खास तोहफा दिया है. उन्होंने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म रेट्रो का पहला टीजर रिलीज कर दिया है. रेट्रो सूर्या की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस फिल्म के टीजर को देख कहा जा सकता है कि यह एक गैंगस्टर ड्रामा है, जिसमें ढेर सारा प्यार और एक्शन देखने को मिलने वाला है. इतना ही नहीं सूर्या जिस तरह के टीजर में बात करते हुए दिख रहे हैं, उसे देख कहा जा सकता है कि उनकी यह फिल्म बॉलीवुड के कबीर सिंह और साउथ के अर्जुन रेड्डी याद दिला सकती है. 

रेट्रो के टीजर की शुरुआत पूजा हेगड़े और सूर्या की बातचीत से होती है. यह दोनों बनारस के एक घाट पर बैठे दिख रहे हैं. पूजा हेगड़े का हाथ पकड़े सूर्या उनसे कहते हैं,'मैं अपने गुस्से पर काबू पाऊंगा. मैं अपने पिता के साथ काम करना छोड़ दूंगा. हिंसा, गुंडागर्दी, लाठी-गोली—अब सब कुछ छोड़ दूंगा. मैं हंसने की कोशिश करूंगा और खुश रहने की कोशिश करूंगा. मेरी जिंदगी का मकसद प्यार है, सिर्फ प्यार, बस यही. मैं सब कुछ सीधे और ईमानदारी से कह रहा हूं. अब बताओ क्या हमें शादी कर लेनी चाहिए?

इस दौरान रेट्रो के टीजर में अन्य किरदार भी नजर आते हैं. साथ ही कई विलेन भी दिखाई देते हैं. सोशल मीडिया पर रेट्रो का यह टीजर तेजी से वायरल हो रहा है. सूर्या और पूजा हेगड़े के फैंस टीजर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. फिल्म रेट्रो में सूर्या और पूजा हेगड़े के अलावा जोजू जॉर्ज, जयराम, करुणाकरण और प्रकाश राज जैसे कई दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म रेट्रो अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हालांकि अभी तक फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com