
पति आशुतोष राणा के साथ पठान देखने गईं रेणुका शहाणे
खास बातें
- 25 जनवरी को रिलीज हुई पठान
- पति के साथ देखने गईं रेणुका शहाणे
- आशुतोष राणा भी हैं फिल्म में
मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस रेणुका शहाणे सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं. अकसर वह ट्रोल को जवाब भी देती हैं और सामाजिक सरोकारों पर मजबूती के साथ अपनी राय भी रखती हैं. रेणुका शहाणे ने अपने ट्विटर एकाउंट पर फोटो शेयर की हैं. इन फोटो में रेणुका शहाणे पति और बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा के साथ नजर आ रही हैं. रेणुका शहाणे ने इन फोटो को शेयर करते हुए बताया है कि वह अब पठान देखने जा रही हैं. शाहरुख खान की पठान में आशुतोष राणा कर्नल लूथरा का किरदार निभा रहे हैं. लेकिन फिल्म को इतनी देर से देखने पर एक फैन ने बहुत ही मजेदार सवाल पूछ लिया. दिलचस्प यह कि रेणुका शहाणे ने इसका बहुत ही मजेदार जवाब भी दिया.
यह भी पढ़ें
'बेशर्म रंग' पर लड़की ने अपने डांस से कर दी दीपिका पादुकोण की छुट्टी, लोगों ने पूछा- आप क्यों नहीं थीं गाने में?
आमिर खान के साथ दिख रही ये एक्ट्रेस है 80s का हैं पॉपुलर नाम, गुस्से को लेकर चर्चा में रहने वाली आज जी रही हैं गुमनामी की जिंदगी
कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ के बीच क्या फिर होगी जंग? एक्ट्रेस ने सिंगर को चेतावनी देते हुए लिखा- पोल्स आ गई पोल्स
रेणुका शहाणे ने पति आशुतोष राणा के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'आखिरकार पठान देखने जा रही हूं. मौसम बिल्कुल सही है. कर्नल लूथरा के साथ कुर्सी की पेटी बांध ली है.' लेकिन पठान देखने में यह देरी को लेकर फैन्स ने रेणुका शहाणे से सवाल पूछने शुरू कर दिए.
Finally going to watch #PathaanMausam bilkul sahi haikursi ki peti baandh li hai with Col Luthra jipic.twitter.com/3qlxMjKK1O
— Renuka Shahane (@renukash) February 5, 2023
एक फैन ने रेणुका शहाणे से सवाल पूछा, 'आप प्रीमियर पर इनवाइटेड नहीं थीं? क्यों?' इस पर रेणुका शहाणे ने जवाब दिया, 'अरे हमें बुलाया गया था भाई लेकिन जा नहीं सके.' इस पर फिर इस फैन ने जवाब दिया, 'प्लीज मुझे भाई मत कहें. आप मेरा क्रश थे, आप जानते हैं!' एक अन्य फैन ने रेणुका शहाणे की इस फोटो पर कमेंट किया है, 'क्या कहने हैं आपके!!! कस कर बांधिये जनाब...ये उड़ान तेजी से उड़नेवाली है.' इस तरह फैन इस ट्वीट पर बहुत ही मजेदार कमेंट कर रहे हैं.