
एक समय रेखा (Rekha) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के रिश्ते की खबरें सुर्खियों में रहती थीं. आज भी दोनों के रिश्ते के बारे में फैंस जानना सुनना पसंद करते हैं. रेडिफ के साथ एक पुराने बातचीत में रेखा ने अमिताभ बच्चन से मिली सबसे अच्छी तारीफ का खुलासा किया था. रेखा और अमिताभ बच्चन को सिलसिला में उनके अभिनय और केमिस्ट्री के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है. उनकी कुछ अन्य हिट फिल्मों में मुकद्दर का सिकंदर, सुहाग, दो अनजाने और राम बलराम शामिल हैं
एक पुराने बातचीत में रेखा ने एक बार अमिताभ बच्चन जैसे को एक्टर के साथ कई सालों तक काम करने के प्रभाव का खुलासा किया था. उन्होंने डॉन अभिनेता द्वारा दी गई सबसे यादगार तारीफ के बारे में भी बात की थी. उन्होंने रेडिफ से कहा, "मुझे लगता है कि उन्होंने मुझे जाने-अनजाने में जो एकमात्र तारीफ की है, वह यह है कि उन्होंने मुझे अपने जैसे महान को -एक्टर के साथ काम करने का मौका दिया. यह अब तक की मेरी सबसे बड़ी तारीफ है." इसके अलावा, उन्होंने कहा, "देखिए, जब हमने साथ काम करना शुरू किया, तो हम बहुत ही प्रभावशाली अवस्था में थे. हर एक ने दूसरे पर अपनी छाप छोड़ी. अगर आप उन दिनों ऊपर से किसी भीड़ को देखते, तो आपको अमिताभ के हेयरस्टाइल वाले लोगों का एक पूरा समूह दिखाई देता."उन्होंने यह भी कहा कि वह इस बात से इनकार नहीं करतीं कि अमिताभ बच्चन की अनूठी शैली कभी-कभी उनके अभिनय में भी दिखाई देती थी.
बता दें कि अमिताभ बच्चन ने 1973 में अपनी को एक्टर जया बच्चन से शादी की. 80 के दशक में जब रेखा और अमिताभ बच्चन के बीच संबंधों की अफवाहें छाई हुई थीं, तब निर्देशक यश चोपड़ा ने सिलसिला के बारे में बीबीसी एशिया की सोनिया देओल को इंटरव्यू दिया था. यश चोपड़ा ने कहा, "मैं हमेशा बेचैन रहता था और डरता था क्योंकि यह वास्तविक जीवन से रील लाइफ में आने वाला था. जया उनकी पत्नी हैं और रेखा उनकी गर्लफ्रेंड हैं. यही कहानी चल रही है. कुछ भी हो सकता था क्योंकि वे साथ काम कर रहे थे."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं