
इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेज ऐसी हैं जिन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. इनमें तबु, दिव्या दत्ता, नरगिस फाखरी, तनीषा चटर्जी जैसे नाम शामिल हैं. लेकिन इन एक्ट्रेसेज को आपने हमेशा इसी तरह के लुक में देखा होगा जिनसे ये पता लगे कि ये सिंगल हैं. हालांकि इंडस्ट्री में कुछ ऐसी एक्ट्रेसेज हैं जो सिंगल होते हुए भी सिंदूर को फैशन स्टेटमेंट की तरह कैरी करती हैं. इनमें से एक रेखा भी हैं. रेखा ने यूं तो शादी की है लेकिन अब वह सिंगल हैं लेकिन फिर भी रेखा हमेशा साड़ी और एथनिक लुक के साथ सिंदूर लगाती हैं. रेखा के अलावा जिन दो एक्ट्रेसेज की हम बात कर रहे हैं उनमें से एक पवित्रा पूनिया और दूसरी कोई और नहीं बल्कि कोरियोग्राफर गीता कपूर हैं. तीनों ही सिंदूर भरने के पीछे की वजह बता चुकी हैं.
शादी नहीं तो फिर क्यों लगाती हैं सिंदूर?
रेखा पर लिखी किताब रेखा द अनटोल्ड स्टोरी में उन्होंने बताया था कि वो मांग में सिंदूर क्यों भरती हैं. किताब के मुताबिक रेखा नेशनल फिल्म अवॉर्ड में गई थीं. जहां पर उन्हें फिल्म उमराव जान के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था. जब रेखा स्टेज पर पहुंची तो उस समय की राष्ट्रपति नीलम संजीवा रेड्डी ने उनसे सिंदूर भरने की वजह पूछी थी. इसके जवाब में रेखा ने कहा था- मैं जिस शहर से आती हूं, वहां मांग में सिंदूर भरना आम बात है. ये फैशन है.
गीता कपूर क्यों लगाती हैं सिंदूर
गीता कपूर ने एक बार बताया था कि वो भगवान शिव की भक्त हैं और हर सोमवार को पूजा करती हैं. वो भगवान शिव की पूजा के बाद सिंदूर लगाती हैं. अगर वो शादी करेंगी तो इसे सबसे छुपाएंगी नहीं. गीता कपूर की कई बार सिंदूर लगाए हुए फोटोज भी वायरल हो चुकी हैं.
पवित्रा पुनिया ने बताई थी ये वजह
पवित्रा पुनिया को कई बार मांग में सिंदूर लगाए देखा गया था. उसके बाद लोग उनसे सवाल करने लगे थे. पवित्रा ने मांग में सिंदूर लगाए हुए एक वीडियो शेयर किया था और उसके पीछे की वजह बताई थी. उन्होंने कहा था- वो भगवान राम की भक्त हैं जो प्रेम के प्रतीक हैं. जैसे हनुमानजी ने भगवान राम की लंबी उम्र के लिए पूरे शरीर पर सिंदूर लगा लिया था. उसी तरह वो भी सिंदूर लगाती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं