The Great Indian Kapil Show upcoming episode promo: नेटफ्लिक्स के द ग्रेट इंडियन कपिल शो में इस हफ्ते गोविंदा, चंकी पांडे और शक्ति कपूर शिरकत करते हुए नजर आए थे. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में एवरग्रीन ब्यूटी और सुपरस्टार रेखा दिल जीतते हुए नजर आएंगी. वहीं कपिल शर्मा और उनकी टीम की मेहमान नवाजी देख खूब खिलखिलाती हुई दिखेंगी. इतना ही नहीं शो में अमिताभ बच्चन का जिक्र भी होता दिखेगा, जिस पर सुपरस्टार का रिएक्शन देखने लायक है. इसकी झलक प्रोमो में सामने आ गई है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
द ग्रेट इंडियन शो के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में खूबसूरत लुक में रेखा एंट्री करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं कपिल शर्मा कौन बनेगा करोड़पति का जिक्र करते हुए नजर आते हैं और कहते हैं, हम जब केबीसी गए थे, बच्चन साहब ने मेरी मां से पूछा, देवीजी क्या खाके पैदा किया है. इस पर रेखा तुरंत जवाब देती हैं और कहती हैं, दाल रोटी. कपिल भी सेम जवाब देते हैं, जिस पर एक्ट्रेस कहती हैं, मुझसे पूछिए ना, मुझे एक एक डायलॉग याद है.
So guys tightened your belt & get ready for coming episode of #thegreatindiankapilshow #Rekha ji is here with her charm grace & elegance 💫💫💫💫🥰🥰🥰🥰
— 💖👑 GreatestLegendaryIconRekhaji👑 💖 (@TheRekhaFanclub) November 30, 2024
💞💞💞💞💞 pic.twitter.com/wlvcGbX6xj
आगे रेखा रोमांटिक शायरी सुनाती हुई भी नजर आती हैं. वहीं प्रोमो में कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा की उमराव जान और पठान के गेटअप में परफॉर्मेंस देख सोफे से गिरती हुई नजर आती हैं. इतना ही नहीं रेखा अमिताभ बच्चन के लुक में एंट्री करते हैं और रेखा के साथ डांस करते हुए भी नजर आते हैं. इस दौरान एक्ट्रेस और ऑडियंस का रिएक्शन देखने लायक होता है.
गौरतलब है कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो के लेटेस्ट एपिसोड में सुपरस्टार गोविंदा ने भांजे कृष्णा अभिषेक संग लड़ाई का जिक्र किया और रिश्ते सुलझाने पर भी बात कही.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं