विज्ञापन

द रोशन्स के इवेंट पर कोई मिल गया का 22 साल बाद रियूनियन, 'जादू कहां है' पर ऋतिक रोशन के सामने रेखा ने यूं दिया रिएक्शन

दिग्गज एक्ट्रेस रेखा का ऋतिक रोशन और राकेश रोशन के साथ 22 साल बाद कोई मिल गया रियूनियन देखने को मिला. 

द रोशन्स के इवेंट पर कोई मिल गया का 22 साल बाद रियूनियन, 'जादू कहां है' पर ऋतिक रोशन के सामने रेखा ने यूं दिया रिएक्शन
कोई मिल गया का रियूनियन वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बीती रात बॉलीवुड सेलेब्स की एक खास रात देखने को मिली जहां नीतू कपूर, पश्मीना रोशन, जीतेंद्र, अलका याग्निक, जैकी और टाइगर श्रॉफ, वाणी कपूर, सिद्धार्थ आनंद, उदित नारायण, डेविड धवन और इंडस्ट्री के जाने माने लोग देखने को मिला. दरअसल, 16 फरवरी को, डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ 'द रोशन्स' के निर्माताओं ने मुंबई में नेटफ्लिक्स प्रोजेक्ट की सफलता के लिए एक पार्टी रखी, जिसके रेड कार्पेट पर सेलेब्स स्टाइलिश अंदाज में शिरकत करते हुए नजर आए. इस दौरान 2003 में आई कोई मिल गया का रियूनियन देखने को मिला. दरअसल, ऋतिक रोशन और राकेश रोशन के साथ रेखा पैपराजी को पोज देते हुए नजर आई. 

 पार्टी में स्टाइलिश अंदाज में पहुंचीं रेखा की मौजूदगी ने सभी का ध्यान खींचा. उन्होंने ऋतिक और राकेश रोशन के साथ पोज़ भी दिया और पिता-पुत्र की जोड़ी के साथ उनका फिर से मिलना फैंस को 'कोई मिल गया' की याद दिला गया. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि ब्लॉकबस्टर फिल्म में रेखा ने ऋतिक की मां और राकेश रोशन की पत्नी की भूमिका निभाई थी. वहीं इस फिल्म में एक एलियन जादू भी था, जिसका जिक्र इवेंट में हुआ. 

सामने आए वीडियो में पैपराजी सुपरस्टार से पूछते हैं, जादू कहां है जादू. इस पर रेखा ऋतिक का चेहरा देखती हैं और उनकी तरफ इशारा करते हुए कहती हैं कि वह जादू हैं. इस रियूनियन को देखने के बाद फैंस भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. फैंस ने कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी की बहार लगा दी है.  

गौरतलब है कि इस पार्टी में शामिल हुए डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इंस्टाग्राम पर ऋतिक, टाइगर और वाणी सहित अपनी 'वॉर' टीम के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, "हमेशा के लिए एक साथ! #टीमवॉर." बता दें, वॉर का निर्देशन सिद्धार्थ ने किया था, जिन्होंने ऋतिक के साथ 'फाइटर' में भी काम किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: