
यह कहना सही है कि रवि दुबे इन दिनों में अपने आने वाले प्रोजेक्ट में खासा बिजी हैं. फिलहाल उन्होंने जमाई 2.0 सीजन 2 की शूटिंग शुरु की है और इस शो का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है जिसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. अब रवि दुबे को लेकर यह खबर आ रही है कि वह जल्द ही वेब शो 'मत्स्याकांड' में नजर आने वाले हैं जिसमें उनके साथ रवि दुबे- पीयूष मिश्रा और रवि किशन नजर आएंगे.
इस वेब शो में रवि दुबे की काफी अहम भूमिका होगी सिर्फ इतना ही नहीं इस शो में रवि पीयूष मिश्रा और रवि किशन जैसे इंडस्ट्री के अन्य दिग्गजों के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए नज़र आएंगे. रवि फिलहाल इस प्रोजेक्ट के लिए जयपुर में शूटिंग कर रहे हैं और उनकी इंस्टा फीड से पता चलता है कि वह कितना उत्साहिक हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कई बॉलीवुड अभिनेताओं ने इस किरदार के लिए टेस्ट दिया लेकिन भूमिका अंततः रवि ने हासिल की, हमें यकीन है कि उनके प्रशंसक तीन बहुमुखी कलाकारों द्वारा एक और धमाकेदार अभिनय देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे. रवि का अलग अवतार देखना काफी शानदार होने वाला है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं