विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2025

रवीना टंडन ने बेटी राशा थडानी के जन्मदिन पर पहनी 65 हजार की ड्रेस, बेटी से ज्यादा मां की हो रही चर्चा

बेटी राशा थडानी के जन्मदिन की पार्टी में ऑल-ब्लैक लुक में नज़र आईं.अपने लुक में उन्होंने थोड़ी गोल्ड डिटेलिंग भी जोड़ी.रवीना ने सेलेब फ़ेवरेट सैंड्रो पेरिस के क्रॉप्ड जंपर पहनी थी.

रवीना टंडन ने बेटी राशा थडानी के जन्मदिन पर पहनी 65 हजार की ड्रेस, बेटी से ज्यादा मां की हो रही चर्चा
बेटी के जन्मदिन पर रवीना ने पहनी यह ड्रेस
नई दिल्ली:

रवीना टंडन 90 की स्टार एक्ट्रेस रह चुकी हैं. फिल्मों के अलावा वह एक बेहतरीन फैशनिस्टा के तौर पर भी जानी जाती हैं. उनके बेहतरीन फैशन विकल्प इसका सबूत हैं. वह बोल्ड पैटर्न और रंगों के साथ प्रयोग करने से नहीं कतराती हैं और अपने आउटफिट से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती हैं. बेटी राशा थडानी के जन्मदिन की पार्टी में ऑल-ब्लैक लुक में नज़र आईं.अपने लुक में उन्होंने थोड़ी गोल्ड डिटेलिंग भी जोड़ी.रवीना ने सेलेब फ़ेवरेट सैंड्रो पेरिस के क्रॉप्ड जंपर पहनी थी.  हाई-राउंड नेक के साथ स्लीवलेस स्टाइल में डिज़ाइन किए गए ब्लाउज़ ने उनके लुक में एक क्लासी टच जोड़ा. साथ ही गोल्ड-टोन्ड बॉर्डर के साथ टॉप पहना था. इस ब्लैक जंपर की कीमत 28,000 रुपये थी.

क्लासीनेस बनाए रखते हुए रवीना ने इस फिट को लॉन्ग-लाइन स्कर्ट के साथ मैच किया. मिडी स्कर्ट के लिए ब्लैक पैलेट चुनते हुए उन्होंने को-ऑर्ड सेट तैयार किया. टॉप की तरह क्लासी डिटेलिंग को दर्शाते हुए स्कर्ट में कमर और हेम के साथ एक गोल्ड-टोन्ड बॉर्डर भी था. उसी लेबल द्वारा डिज़ाइन की गई स्कर्ट की कीमत 36,900 रुपये थी.इसके अलावा, रवीना ने लुक में एक शानदार टच जोड़ते हुए उन्होंने वैलेंटिनो के ग्लेडिएटर सैंडल के साथ मैचिंग सेट पहना. आउटफिट के ब्लैक और गोल्ड पैलेट को पूरा करने के लिए गोल्ड  के स्टड पहने. 

इसके अलावा, रवीना टंडन ने अपने पहनावे में लग्जरी बैग कलेक्शन से स्टेला मेकार्टनी का एक बैग लिया.  बैग की कीमत 1,29,000 रुपये थी. हैंडबैग पर गोल्ड चेन डिटेलिंग ने उनके आउटफिट में जेन-जेड का परफेक्ट टच जोड़ा. रवीना ने भारी गोल्डन हूप्स और एक चौड़े ब्रेसलेट के साथ एक्सेसरीज पहनी थी. अपने सीधे स्टाइल वाले बालों को दिखाते हुए, उन्होंने नैचुरल लुक अपनाया. न्यूड टोन चुनते हुए टंडन ने हाइलाइटर के टच के साथ इसे चमकदार बनाए रखा. लाइनर और मस्कारा से अपनी आंखों को उभारते हुए, उन्होंने बोल्ड चेरी रेड लिप शेड के साथ अपने लुक को पूरा किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com