विज्ञापन

बेहद खूबसूरत है रवीना टंडन बड़ी बेटी, मम्मी की तरह एक्टिंग नहीं, इस फिल्म में बना रही हैं करियर

रवीना टंडन ने साल 1995 में दो बेटियां गोद ली थी. इसमें छाया और पूजा हैं.   अब क्या करती हैं एक्ट्रेस बेटी. आइए जानते हैं.

बेहद खूबसूरत है रवीना टंडन बड़ी बेटी, मम्मी की तरह एक्टिंग नहीं, इस फिल्म में बना रही हैं करियर
रवीना की बड़ी बेटी करती हैं ये काम
नई दिल्ली:

खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन उन स्टार्स में शामिल हैं, जिन्होंने शादी से पहले और शादी के बाद बच्चों को गोद लिया है. लेकिन रवीना ने महज 21 साल की उम्र में दो बच्चियों (पूजा और छाया) को गोद लिया था. फिर एक्ट्रेस ने साल 2004 में अपनी शादी रचाई और इस शादी से वह दो बच्चे (बेटा रणबीर-बेटी राशा) की मां बनीं. अब रवीना चार बच्चों की मां हैं. अपने चार बच्चों में रवीना बेटी छाया के हाथ पीले कर चुकी हैं. रवीना की गोद ली हुईं दोनों बेटियां अपनी-अपनी जिंदगी में सेटल हो चुकी हैं. पूजा 11 साल की थीं जब 1995 में रवीना ने उन्हें गोद लिया था. इसी वक्त एक्ट्रेस ने पूजा को भी गोद लिया था, जो 8 साल की थीं.
 

रवीना टंडन के बेटी
छाया की बात करें तो उनकी शादी साल 2016 में शॉन नाम के व्यक्ति से हुई थी. यह शादी ईसाई रीति-रिवाज से हुई थी और इसमें रवीना का पूरा परिवार शामिल हुआ था.  जब रवीना की शादी हुई थी, तब उनकी दोनों गोद ली हुई बेटियां ही उन्हें कार में बैठाकर मंडप तक लेकर गई थीं. रवीना की शादी साल 2004 में हुई थी. छाया साल 2019 में अपने पहले बच्चे की मां और रवीना टंडन 44 साल की उम्र में नानी बन गई थीं. वहीं, रवीना ने साल 2005 में राशा को जन्म दिया था. छाया अपनी मैरिड और मदरहुड लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं और पूजा बतौर इवेंट मैनेजर काम करती हैं. रवीना आज आज भी अपने चारों बच्चों के बराबर प्यार करती हैं.
 

रवीना टंडन का फिल्मी वर्कफ्रंट
एक्ट्रेस के फिल्मी वर्कफ्रंट की बात करें तो वह 52 साल की उम्र में भी सिनेमा में एक्टिव हैं, रवीना ने साल 1991 में सलमान खान के अपोजिट फिल्म पत्थर के फूल से बॉलीवुड डेब्यू किया था. एक्ट्रेस को पिछली बार फिल्म इन गलियों में सुनील शेट्टी की वाइफ सपना जोशी के रोल में देखा गया था. यह फिल्म मार्च 2025 में रिलीज हुई थी. फिलहाल एक्ट्रेस की झोली में कोई प्रोजेक्ट नहीं है. रवीना के हसबैंड अनिल थडानी हैं, जो जाने-माने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर हैं. अनिल इंडियन सिनेमा की हर फिल्म इंडस्ट्री की फिल्में डिस्ट्रीब्यूट करते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com