बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) इन दिनों 'केजीएफ पार्ट 2' (KGF 2) की शूटिंग के लिए हिमाचल प्रदेश में मौजूद हैं. वह हिमाचल प्रदेश में रहते हुए भी लगातार फोटो और वीडियो शेयर कर अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. हाल ही में रवीना टंडन ने अपने फोटो और वीडियो शेयर किये हैं, जिसमें वह बोन फायर का आनंद लेती नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं, बोन फायर एंजॉय करते हुए रवीना टंडन डांस करती हुई भी दिखाई देती हैं. रवीना टंडन के इस वीडियो और फोटो को लेकर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.
रवीना टंडन (Raveena Tandon) कड़कड़ाती ठंड में बोन फायर एंजॉय करती नजर आ रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस जींस और वूलन टॉप में नजर आ रही हैं. फोटो और वीडियो में एक्ट्रेस का उनके फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है. खास बात तो यह है कि रवीना टंडन की इस पोस्ट पर अब तक 6 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और साथ ही फैंस के कमेंट्स का सिलसिला भी जारी है. अपनी पोस्ट को साझा करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "सर्दियों की ये रातें और ये गर्म बोन फायर..." बता दें कि इससे पहले भी रवीना टंडन ने हिमाचल प्रदेश से जुड़े अपने कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किये हैं.
रवीना टंडन (Raveena Tandon) के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस 'केजीएफ पार्ट 2' (KGF 2) के जरिए जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने वाली हैं. इस फिल्म में रवीना टंडन साउथ के एक्टर यश और बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के साथ मुख्य भूमिका अदा करती नजर आएंगी. फिल्मी दुनिया से इतर रवीना टंडन अकसर अपने विचारों को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर हमेशा समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय पेश करती नजर आती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं