
बॉलीवुड में भाईजान के नाम से मशहूर सुपरस्टार सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं. कहा जा रहा है कि इस बड़े बजट की फिल्म को लेकर सलमान खान से इंडस्ट्री और फैन्स ने काफी उम्मीद जगा रखी है. हाल ही में सिकंदर का टीजर रिलीज हुआ है जिसके बाद सलमान खान के फैंस की बेताबी बढ़ गई है. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में सलमान खान के साथ लीड रोल में रश्मिका मंदाना है. इसके साथ काजल अग्रवाल भी अहम रोल में हैं. सलमान खान के साथ इस फिल्म में रश्मिका मंदाना का रोल काफी खास है.फिल्म मेकर्स के लिए भी रश्मिका काफी खास है क्योंकि रश्मिका आजकल लकी चार्म के तौर पर देखी जा रही हैं. चलिए जानते हैं.
लकी चार्म बनी हीरोइन
सलमान खान के साथ सिकंदर में काम करने से पहले ही रश्मिका पर लकी हीरोइन का टैग लग चुका है. इसका कारण ये है कि रश्मिका की पिछली कुछ फिल्में सुपर डुपर हिट रही हैं. रश्मिका ने जिस भी एक्टर के साथ काम किया है, वो फिल्म और एक्टर हिट हो गए हैं. पुष्पा में रश्मिका ने अल्लू अर्जुन संग काम किया. पुष्पा पार्ट वन की तरह पुष्पा 2 भी सुपर डुपर हिट हो गई. इससे पहले रश्मिका रणबीर कपूर के साथ फिल्म एनिमल में नजर आईं और एनिमल ने भी छप्पर फाड़ कर कमाई की.
छावा को मिली बड़ी कामयाबी
हाल ही में रश्मिका मंदाना बॉलीवुड फिल्म छावा में नजर आई थी.इस फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल थे. कमाल देखिए कि इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए हैं. ऐसे में रश्मिका को फिल्मों के लिए लकी चार्म कहा जाने लगा है. सिकंदर में सलमान खान के रश्मिका मंदाना है और मेकर्स को उम्मीद है कि यहां भी उनका लकी चार्म काम आएगा. फीस की बात करें तो सिकंदर के लिए सलमान खान 100 करोड़ से ज्यादा चार्ज कर रहे हैं. वहीं रश्मिका को करीब 5 से 6 करोड़ की फीस मिली है. फिल्म 28 मार्च को थिएटर पर रिलीज होने जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं