
राशा थड़ानी आज बॉलीवुड का जाना माना चेहरा बन गई हैं, जिनकी भले ही डेब्यू फिल्म आजाद बॉक्स ऑफिस पर ना चली हो. लेकिन उनका Uyi Amma गाने पर डांस सोशल मीडिया पर काफी छा गया. वहीं उनकी डांसिग स्किल की भी तारीफ होने लगी. इसी बीच स्टारकिड राशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह द कपिल शर्मा शो में अपनी मां रवीना टंडन के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो देख फैंस एक्ट्रेस के ट्रांसफॉर्मेशन को देख हैरान नजर आ रहे हैं और रिएक्शन दे रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में राथा थड़ानी पूर्व क्रिकेटर डीजे ब्रावो पॉपुलर गाने चैंपियन पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. यह वीडियो द कपिल शर्मा शो का है. जहां राशा थड़ानी अपने भाई और मां रवीना टंडन के साथ पहुंची थीं.
इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, पता नहीं कैसे बड़े होते होते चेहरे का नक्क्षा बदल जाता है. दूसरे यूजर ने लिखा, वह अभी 20 की हुई हैं. यह वीडियो 7-8 साल की रही होंगी. तीसरे यूजर ने लिखा, यार इनका कलर फेयर कैसे हो जाता है. ओमजी. चौथे यूजर ने लिखा, क्या वह ये वही हैं.
बता दें, बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और फिल्म वितरक अनिल थडानी की बेटी राशा थडानी हैं, जिन्होंने फिल्म आजाद में उई अम्मा जैसा हिट ट्रैक दिया. वहीं उनका डांस वायरल हो गया, जिसके चलते सोशल मीडिया पर कई रील्स और वीडियो इंटरनेट यूजर्स ने बनाए. इतना ही नहीं खुद रवीना टंडन ने भी बेटी के साथ इस गाने पर डांस किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं