सोशल मीडिया सेंसेशन बनीं रानू मंडल (Ranu Mondal) के एक वीडियो ने सबको हैरान करके रख दिया है. रानू मंडल के इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है, यहां तक कि फैन उनसे नाराज होते भी नजर आ रहे हैं. दरअसल, रानू मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो में एक फैन उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उन्हें छूती है. फैन को ऐसा करता देख रानू मंडल भड़क गईं और उनसे कहा कि इसका क्या मतलब है. रानू मंडल के इस वीडियो को लेकर फैंस खूब रिएक्शन दे रहे हैं, साथ ही उन्हें अपने पुराने दिनों को याद करने की सलाह भी दे रहे हैं.
Don't touch me, I'm celeb now : Ranu Mondal
— HasegaIndia (@indiahasegaa) November 4, 2019
We made her celebrity and now see her attitude.#ranumondal #ranumandal pic.twitter.com/HOGFPYnU4s
नेहा कक्कड़ ने 'मोरनी बनके' सॉन्ग पर किया धमाकेदार डांस, Video हुआ वायरल
DON'T TOUCH ME NOW I M CELEBRITY#ranumondal ISKO BOLTE HE HAWA ME AANA IT MEAN OVERBOUGHT ZONE ME AA GAI AB.... pic.twitter.com/3KmOwqv1ub
— Narayana value Funds (@value_funds) November 4, 2019
दिशा पटानी ने कराया फोटोशूट, तो Video देख फैन्स ने बांधे तारीफों के पुल
Ranu Mondal is the example for the people who doesn't deserve the fame and gets fame...she says i am celebrity now pls someone wake up her and tell her its a not a himesh reshamiya who made her star but a people..undeserving fame #RanuMondal
— Jimmy Patel (@thejimmypatel) November 5, 2019
वीडियो में रानू मंडल (Ranu Mondal) का व्यवहार देख लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताई. एक यूजर ने रानू मंडल के इस तरीके पर गुस्सा होते हुए कहा, "मुझे मत छुओ, मैं अब सेलिब्रिटी हूं: रानू मंडल. हमने उन्हें सेलिब्रिटी बनाया और अब इनका व्यवहार देखो." वहीं दूसरे यूजर ने रानू मंडल के वीडियो पर अपना रिएक्शन देते हुए लिखा, "इसको बोलते हैं हवा में आना." इसके अलावा दूसरे यूजर ने रानू मंडल पर रिएक्शन देते हुए लिखा, "रानू मंडल उन लोगों के लिए उदाहरण हैं, जो फेम के लायक ही नहीं हैं. वो कह रही हैं कि मैं अब सेलेब्रिटी हूं, कोई उन्हें जगाओ और उन्हें बताओ की लोग ही हैं, जिन्होंने इन्हें स्टार बनाया है."
शाहरुख खान का ट्वीट हुआ वायरल, कहा- मैं दुनिया में इकलौता ऐसा इंसान हूं जो...
बता दें कि रानू मंडल (Ranu Mondal) का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह लता मंगेशकर का गाना गाती नजर आ रही थीं. अपने इस वीडियो से ही रानू मंडल रातों-रात सुपरस्टार बन गई थीं. उनकी आवाज से प्रभावित होकर ही हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' में गाना गाने का ऑफर दिया था. खास बात तो यह है रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया के साथ एक नहीं, बल्कि तीन-तीन गाने गाए हैं, जिसमें तेरी मेरी कहानी, आदत और आशिकी में तेरी शामिल है.
..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं