विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2018

शंघाई फिल्मोत्सव में दिखाई जाएगी रानी मुखर्जी की 'हिचकी'

'हिचकी' टॉरेट सिंड्रोम से निपटने वाले एक निर्धारित शिक्षक पर केंद्रित है.

शंघाई फिल्मोत्सव में दिखाई जाएगी  रानी मुखर्जी की 'हिचकी'
नई दिल्ली: शंघाई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में बेल्ट और रोड वीक के हिस्से के रूप में अभिनेत्री रानी मुखर्जी-अभिनीत 'हिचकी' दिखाई जाएगी. बॉलीवुड फिल्म निर्देशक सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा कि यह सम्मान और बड़ा मौका है. मल्होत्रा ने कहा, "मैं पूरी तरह से शंघाई अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव में बेल्ट और रोड फिल्म वीक में 'हिचकी' पेश करने की उम्मीद कर रहा हूं. यह बड़ा सम्मान और एक शानदार अवसर है और मैं अपनी फिल्म के इसमें शामिल होने के लिए बहुत आभारी हूं."
'हिचकी' टॉरेट सिंड्रोम से निपटने वाले एक निर्धारित शिक्षक पर केंद्रित है.

हिट हुई रानी मुखर्जी की Hichki, इस कहानी पर पैसा लगाने को तैयार नहीं थे प्रोड्यूसर्स

यह फिल्म 16 जून को महोत्सव के पहले दिन पेश की जाएगी. फिल्म दिखाए जाने के बाद मल्होत्रा दर्शकों से बातचीत करेंगे.

VIDEO: रानी मुखर्जी से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com