विज्ञापन
This Article is From May 06, 2019

पीएम मोदी के नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू पर इस एक्टर ने कसा तंज, कहा- डोनाल्ड ट्रंप से सवाल पूछना चाहता हूं

रंग दे बसंती (Rang De Basanti) फिल्म के अभिनेता सिद्धार्थ (Siddhartha) ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) का गैर-राजनीतिक साक्षात्कार (Non Political Interview) लेने को लेकर अक्षय कुमार (Akhsay Kumar) पर निशाना साधा.

पीएम मोदी के नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू पर इस एक्टर ने कसा तंज, कहा- डोनाल्ड ट्रंप से सवाल पूछना चाहता हूं
सिद्धार्थ (Siddhartha) ने इशारों ही इशारों में पीएम मोदी (PM Modi) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पर साधा निशाना
नई दिल्ली:

रंग दे बसंती (Rang De Basanti) फिल्म के अभिनेता सिद्धार्थ (Siddhartha) ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) का गैर-राजनीतिक साक्षात्कार (Non Political Interview) लेने को लेकर अक्षय कुमार (Akhsay Kumar) पर निशाना साधा.  मुंबई में 29 अप्रैल को वोट न डालने के बाद ट्रोल हुए अक्षय (Akshay Kumar) ने एक बयान में अपनी नागरिकता को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब दिया.  उन्होंने माना कि वह कनाडा (Canada) के नागरिक है. इससे पहले अभिनेता सुर्खियों में इसलिए थे, क्योंकि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का एक गैर-राजनीतिक साक्षात्कार लिया था, जिसमें 'आम पसंद है या नहीं', 'आम छीलकर खाते हैं या काटकर' जैसे सवाल पूछे थे.  इस पर चुटकी लेते हुए सिद्धार्थ (Siddhartha) ने कहा कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का साक्षात्कार लेना चाहते हैं, और उनके काम करने और सोने को लेकर उनसे सवाल पूछना चाहते हैं.  (Siddhartha) के अलावा देश के कई दिग्गज इस तरह के इंटरव्यू पर सवाल उठा चुके हैं. 

अक्षय कुनार नागरिकता विवाद में कूदा ये बॉलीवुड एक्टर, कहा- अगर तीनों खानों में से किसी का पासपोर्ट कनाडाई होता तो...

रानी चटर्जी ने अपनी मां के साथ बनाया मजेदार वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

सिद्धार्थ  (Siddhartha)  ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "हे डोनाल्ड ट्रंप, क्योंकि आप जल्दी ही फिर से एक बार और चुने जाएंगे, क्या मैं आपका एक साक्षात्कार ले सकता हूं? मेरे पास बहुत से प्रश्न हैं, जैसे आप फलों को कैसे खाते हैं, आप सोते कैसे हैं, काम की आदत कैसी है और हां आपके प्यारे व्यक्तित्व को लेकर भी कई सवाल हैं. इसके साथ ही 40 वर्षीय अभिनेता ने कहा, "मेरे पास भारतीय पासपोर्ट है, कृप्या सीधा मुझे मैसेज करें. 

पीएम मोदी ने राजीव गांधी पर दिया बयान तो फराह खान ने दी नसीहत, बोलीं- राहुल करें ऐसा

सिद्धार्थ ने हालांकि अक्षय का नाम नहीं लिया, लेकिन सोशल मीडिया यूजरों ने उनकी बात का आशय समझ लिया. एक ने कमेंट किया : "सॉरी सिद! द कैनेडियन मे बीट यू टू इट! शॉटर फ्लाइंग टाइम.  दूसरे ने लिखा : "वाह सिद जी, व्हाट अ हार्ड हीटिंग डिग एट अक्षय कुमार. गुड एवरीबॉडी शुड इस्टिक टू दियर रोल एंड नॉट टू अदर्स. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com