रंग दे बसंती (Rang De Basanti) फिल्म के अभिनेता सिद्धार्थ (Siddhartha) ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) का गैर-राजनीतिक साक्षात्कार (Non Political Interview) लेने को लेकर अक्षय कुमार (Akhsay Kumar) पर निशाना साधा. मुंबई में 29 अप्रैल को वोट न डालने के बाद ट्रोल हुए अक्षय (Akshay Kumar) ने एक बयान में अपनी नागरिकता को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब दिया. उन्होंने माना कि वह कनाडा (Canada) के नागरिक है. इससे पहले अभिनेता सुर्खियों में इसलिए थे, क्योंकि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का एक गैर-राजनीतिक साक्षात्कार लिया था, जिसमें 'आम पसंद है या नहीं', 'आम छीलकर खाते हैं या काटकर' जैसे सवाल पूछे थे. इस पर चुटकी लेते हुए सिद्धार्थ (Siddhartha) ने कहा कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का साक्षात्कार लेना चाहते हैं, और उनके काम करने और सोने को लेकर उनसे सवाल पूछना चाहते हैं. (Siddhartha) के अलावा देश के कई दिग्गज इस तरह के इंटरव्यू पर सवाल उठा चुके हैं.
Hey @realDonaldTrump since you're getting ready to be re-elected soon, might I suggest an interview with me during your elections? I have crucial questions about how you eat fruit, your sleep and work habits and also your cute personality. I have an Indian passport. DM me please.
— Siddharth (@Actor_Siddharth) May 3, 2019
रानी चटर्जी ने अपनी मां के साथ बनाया मजेदार वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
सिद्धार्थ (Siddhartha) ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "हे डोनाल्ड ट्रंप, क्योंकि आप जल्दी ही फिर से एक बार और चुने जाएंगे, क्या मैं आपका एक साक्षात्कार ले सकता हूं? मेरे पास बहुत से प्रश्न हैं, जैसे आप फलों को कैसे खाते हैं, आप सोते कैसे हैं, काम की आदत कैसी है और हां आपके प्यारे व्यक्तित्व को लेकर भी कई सवाल हैं. इसके साथ ही 40 वर्षीय अभिनेता ने कहा, "मेरे पास भारतीय पासपोर्ट है, कृप्या सीधा मुझे मैसेज करें.
पीएम मोदी ने राजीव गांधी पर दिया बयान तो फराह खान ने दी नसीहत, बोलीं- राहुल करें ऐसा
सिद्धार्थ ने हालांकि अक्षय का नाम नहीं लिया, लेकिन सोशल मीडिया यूजरों ने उनकी बात का आशय समझ लिया. एक ने कमेंट किया : "सॉरी सिद! द कैनेडियन मे बीट यू टू इट! शॉटर फ्लाइंग टाइम. दूसरे ने लिखा : "वाह सिद जी, व्हाट अ हार्ड हीटिंग डिग एट अक्षय कुमार. गुड एवरीबॉडी शुड इस्टिक टू दियर रोल एंड नॉट टू अदर्स.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं