विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2024

सरबजीत के कातिल की हत्या पर आया रणदीप हुड्डा का रिएक्शन, बोले - 'कर्म ने उसके हत्यारे...'

सरबजीत सिंह की हत्या के पीछे एक प्रमुख व्यक्ति अमीर तनबा की हत्या कर दी गई, जिस पर रणदीप हुड्डा का रिएक्शन आया है.

सरबजीत के कातिल की हत्या पर आया रणदीप हुड्डा का रिएक्शन, बोले - 'कर्म ने उसके हत्यारे...'
रणदीप हुड्डा ने सरबजीत के रोल को किया याद
नई दिल्ली:

रणदीप हुड्डा, जो इन दिनों अपने डायरेक्टोरियल फिल्म स्वातंत्र्यवीर सावरकर के चलते सुर्खियों में हैं. उन्होंने 2016 में बायोग्राफिकल ड्रामा 'सरबजीत' में निभाई भूमिका को याद करते हुए कहा कि वह कर्म सामने आता है, भले ही वह अज्ञात लोगों के माध्यम से ही क्यों न किया गया हो. दरअसल, अज्ञात बंदूकधारियों ने रविवार को अमीर तनबा की हत्या कर दी, जो 2013 में लाहौर की कोट लखपत जेल में सरबजीत सिंह की हत्या के पीछे एक प्रमुख व्यक्ति था.

अमीर तनबा लाहौर के इस्लामपुरा में जब अपने घर के बाहर खड़ा था, उसी समय मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बंदूकधारियों ने गोलीबारी की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. अमीर तनबा की हत्या को भाड़े के हत्यारों द्वारा की गई "बदले की हत्या" के रूप में देखा जा रहा है. आईएएनएस से बात करते हुए भावुक रणदीप ने कहा कि यह सब कर्म के बारे में है.

एक्टर ने कहा, "सरबजीत की बायोपिक करते समय यह हमेशा एक बहुत ही दुखद एहसास था कि जब उसे भारत प्रत्यर्पित करने और उसे अपने परिवार के पास वापस लाने की चीजें होने वाली थीं, तो उसकी जेल में हत्या कर दी गई."

रणदीप सरबजीत की बहन दलबीर कौर के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे, जिनका 2022 में निधन हो गया था. एक्टर ने कहा, "हमलावर के मारे जाने की बात सुनकर मुझे आश्चर्य है कि दलबीर को क्या महसूस हुआ होगा. मुझे यकीन है कि सालों तक उसे पाने के लिए संघर्ष करने के बाद उसे न्याय मिलने का एहसास हुआ होगा."

आगे उन्होंने कहा कि वे जल्द ही सरबजीत की बेटियों को बुलाएंगे और उनसे बातचीत करेंगे! गौरतलब है कि 'सरबजीत' का निर्देशन ओमंग कुमार ने किया है, जिसमें रणदीप हुड्डा ने सरबजीत सिंह की भूमिका निभाई है. सरबजीत को 1991 में पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई थी और कथित आतंकवाद व जासूसी के लिए 22 साल जेल में बिताए थे. फिल्म में ऐश्‍वर्या राय बच्चन, ऋचा चड्ढा और दर्शन कुमार भी नजर आए थे. 

Amar Singh Chamkila Movie Review in Hindi: Diljit Dosanjh की चमक से चमक उठी अमर सिंह चमकीला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com