विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2024

रामायण की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, दो पार्ट में इस इस दिन रिलीज होगी रणबीर कपूर-साई पल्लवी की फिल्म

रणबीर कपूर और साई पल्लवी की रामायण दो पार्ट में आएगी और फिल्म मेकर्स ने इस फिल्म के दोनों पार्ट की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है.

रामायण की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, दो पार्ट में इस इस दिन रिलीज होगी रणबीर कपूर-साई पल्लवी की फिल्म
रामायण की रिलीज डेट अनाउंस
नई दिल्ली:

इतिहास के साक्षी बनने के लिए तैयार हो जाइए! जाने माने फिल्म मेकर नितेश तिवारी द्वारा डायरेक्टेड, नमित मल्होत्रा की मच अवेटेड महाकाव्य रामायण इंडियन सिनेमा को पहले से कहीं ज्यादा बदलने के लिए तैयार है. यह एपिक अडैप्टेशन भारत की सबसे प्रिय कहानियों में से एक को जबरदस्त स्केल और क्रिएटिव स्टोरी टेलिंग के साथ जिंदा कर है. प्राइम फोकस स्टूडियोज के विजनरी लीडर के तौर पर, नमित मल्होत्रा ने हॉलीवुड के कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम किया है जैसे ड्यून और इंसेप्शन, और हालिया हिट द गारफील्ड मूवी भी इसमें शामिल है. उन्होंने एंग्री बर्ड्स 3 का भी अनाउंसमेंट किया है. नमित मल्होत्रा की विजुअल स्टोरीटेलिंग की गहरी समझ उन्हें हॉलीवुड के सबसे खास इंडियंस में से एक बनाती है.

नमित मल्होत्रा ​​ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा है, “एक दशक से ज्यादा समय पहले, मैंने इस महाकाव्य को बड़े पर्दे पर लाने की कोशिश शुरू की जिसने 5000 साल से भी ज्यादा वक्त तक अरबों दिलों पर राज किया है और आज मुझे इसे खूबसूरती से आकार लेते हुए देखकर खुशी हो रही है. क्योंकि हमारी टीमें एक ही उद्देश्य के साथ मेहनत कर रही हैं. हमारी "रामायण" का मकसद सबसे सच्चा, पवित्र और अद्भुत रूप दुनिया भर के लोगों के सामने लाना है जो हमारे इतिहास, हमारी सच्चाई और हमारी संस्कृति को दर्शाता है.

हमारे साथ जुड़ें और अपने सबसे महान महाकाव्य को गर्व और श्रद्धा के साथ जीवित करने का सपना पूरा करें. दिवाली 2026 में पार्ट 1 और दिवाली 2027 में पार्ट 2. हमारे सम्पूर्ण रामायण परिवार की ओर से 🙏🪔”. अपने कैलेंडर पर दिवाली 2026 और 2027 मार्क कर लीजिए क्योंकि रामायण पार्ट 1 और 2, इंडिया की सबसे बड़ी फिल्म, दुनिया भर के दर्शकों को दीवाना करने वाली है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com