विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2023

रणबीर कपूर ने बहन करीना कपूर के साथ बेटी राहा की प्राइवेसी को लेकर शेयर की बातें, बोले- हम चाहते हैं कि उसकी सामान्य परवरिश हो

हाल ही में करीना कपूर खान के साथ बातचीत में रणबीर कपूर ने अपनी बेटी राहा कपूर के नो फोटो पॉलिसी पर बात करते हुए नजर आए हैं.

रणबीर कपूर ने बहन करीना कपूर के साथ बेटी राहा की प्राइवेसी को लेकर शेयर की बातें, बोले- हम चाहते हैं कि उसकी सामान्य परवरिश हो
राहा की प्राइवेसी को लेकर करीना से बोले रणबीर कपूर
नई दिल्ली:

करीना कपूर का चैट शो 'वॉट वूमन वॉन्ट' इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने शो के एपिसोड से जुड़ा एक प्रोमो शेयर किया था, जिसमें वह कजिन रणबीर कपूर के साथ कुछ बातें करती हुई नजर आई थीं. इसमें रणबीर कपूर बेटी राहा कपूर की नो फोटो पॉलिसी को लेकर भी बात करते हुए नजर आए. इसी शो में उन्होंने अपनी बेटी की प्राइवेसी को लेकर भी बात की, जो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं. आई पॉप डायरीज के मुताबिक, हाल ही में करीना कपूर खान के साथ बातचीत में रणबीर कपूर ने अपनी बेटी राहा कपूर की प्राइवेसी के प्रति प्रॉटेक्टिव होने की बात की और बताया कि वह चाहते हैं कि राहा एक सामान्य जीवन बिताएं.

रणबीर ने कहा, 'तो माता-पिता के रूप में, हम राहा की प्राइवेसी की रक्षा करने की कोशिश करेंगे जितना हम कर सकते हैं. हम चाहते हैं कि उसकी सामान्य परवरिश हो. स्कूल जाने के लिए, दूसरे बच्चों के आसपास उसे बहुत खास महसूस न हो. उसे बस एक सामान्य जीवन जीना चाहिए. हालांकि ऐसा कोई नियम नहीं है कि, 'अरे हम इसे इस तरह चाहते हैं.' राहा को ऐसा बड़ा नहीं होना चाहिए और 4-5 साल बाद ऐसा भी नहीं कहना चाहिए. वे मुझे क्लिक क्यों नहीं कर रहे हैं? क्या होगा अगर वह एक दिन आती है और कहती है, 'देखो जेह और तैमूर को पैपराजी कितना क्लिक करती हैं! मेरी तो कोई तस्वीरें वह नहीं ले रहा.'

इसके अलावा रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट संग अपनी शादी को लेकर भी बात की है. इतना ही नहीं करीना कपूर ने पूछा कि क्या उन्होंने अभी तक अपनी बेटी का डायपर बदला है, तो उन्होंने कहा, 'मैंने उसका डायपर बदला है, लेकिन मैं डकार दिलाने में मास्टर हूं.' इसके अलावा भी एक्टर ने कई बातें की हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com