विज्ञापन

राम के लिए ऑन स्क्रीन ही नहीं ऑफ स्क्रीन भी बदल रहे हैं रणबीर कपूर? इस तरह सीख रहे हैं परिवार के मायने

उम्मीद जताई जा रही है कि ये दो अलग अलग भाग साल 2026 और फिर साल 2027 में रिलीज होंगे. प्राइम फोकस स्टूडियो के नमित मल्होत्रा इस फिल्म को प्रड्यूस करने जा रहे हैं.

राम के लिए ऑन स्क्रीन ही नहीं ऑफ स्क्रीन भी बदल रहे हैं रणबीर कपूर? इस तरह सीख रहे हैं परिवार के मायने
एनिमल के बाद रामायण पर बन रही फिल्म करने जा रहे रणबीर
नई दिल्ली:

एनिमल मूवी के बाद अब रणबीर कपूर बहुत जल्द मर्यादा पुरुषोत्तम राम के अवतार में दिखने वाले हैं. हाल ही में रणबीर कपूर ने अपने इस नए प्रोजेक्ट के बारे में खुलकर बात की. आपको बता दें कि रणबीर कपूर बहुत जल्द राम बन कर स्क्रीन पर आने वाले हैं. इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे नितेश तिवारी. जो दो पार्ट्स में रामायण को बनाने वाले हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि ये दो अलग अलग भाग साल 2026 और फिर साल 2027 में रिलीज होंगे. प्राइम फोकस स्टूडियो के नमित मल्होत्रा इस फिल्म को प्रोड्यूस करने जा रहे हैं.

कौन है लीड पेयर?

फिल्म की लीड पेयर में बतौर भगवान राम, रणबीर कपूर स्क्रीन पर दिखेंगे. उनके साथ सीता के किरदार में होंगी सांई पल्लवी. जो साउथ इंडियन मूवीज का जाना माना नाम हैं. इसके अलावा केजीएफ स्टार यश रावण के किरदार में नजर आ सकते हैं. इस बात की कंफर्मेशन यश खुद दे चुके हैं. हालांकि मेकर्स ने अब भी पूरी कास्ट कंफर्म नहीं की है. इस फिल्म के बारे में मेकर्स का कहना है कि हिंदू एपिक रामायण का ये लाइव एक्शन फिल्म एडप्टेशन होगा.

रणबीर कपूर ने क्या कहा?

सऊदी अरब में हुए रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 के दौरान एक चर्चा में रणबीर कपूर ने कहा कि वो इस बात से बहुत हंबल्ड फील करते हैं कि उन्हें ये रोल ऑफर हुआ. ये एक सपने के सच होने जैसा है. इस फिल्म में काम करने के बाद उन्हें ये अहसास हुआ कि इंडियन कल्चर क्या होता है. फैमिली, हसबैंड और वाइफ के बीच किस तरह के डायनेमिक्स होते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म को लेकर वो खासे एक्साइटेड हैं. फिल्म की टेक्नॉलॉजी और क्रिएशन के बारे में उन्होंने कहा कि नई जनरेशन को रामायण समझाने के लिए जो टेकनॉलॉजी, क्रिएशन और यूज किया जा रहा है वो भी बेहद खास है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com