विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2022

'ब्रह्मास्त्र' के वार से निवेशकों को हुआ 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकासन, वजह बनी फिल्म की कमजोर कहानी

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं तमाम ट्रेड एनालिस्ट्स को उम्मीद थी कि फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लिए अच्छी दिन वापस लेकर आएगी, लेकिन ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है.

'ब्रह्मास्त्र' के वार से निवेशकों को हुआ 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकासन, वजह बनी फिल्म की कमजोर कहानी
'ब्रह्मास्त्र' के वार से निवेशकों को हुआ 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकासन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं तमाम ट्रेड एनालिस्ट्स को उम्मीद थी कि फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लिए अच्छी दिन वापस लेकर आएगी, लेकिन ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की इस फिल्म को मिक्स रिव्यू मिला है, जिसके चलते दो मल्टीप्लेक्स चेन के निवेशकों को करीब 800 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. 

अंग्रेजी वेबसाइट बिजनेस स्टैंडर्ड की खबर के अनुसार ब्रह्मास्त्र के मिक्स रिव्यू के चलते पीवीआर और आईनॉक्स निवेशकों को 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का घाटा हुआ है. इसकी पीछे की वजह फिल्म समीक्षकों और ट्रेंड्स का फिल्म ब्रह्मास्त्र को रिव्यू है. कई समीक्षकों ने फिल्म को खास नहीं बताया है. इससे पहले पीवीआर और आईनॉक्स ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए बताया था कि फिल्म ब्रह्मास्त्र ने एडवांस बुकिंग में अच्छी कमाई की है. जिसका अनुमान 23 करोड़ के आसपास है. लेकिन फिल्म के रिव्यू में निवेशकों के पैसे को डूबा दिया है. 

आपको बता दें कि अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ब्रह्मास्त्र का कुल बजट 410 करोड़ रुपये हैं. ऐसे में अब उम्मीद की जा रही हैं कि यह फिल्म 130-200 तक कमा सकती. इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, टॉलीवुड स्टार नागार्जुन और यहां तक कि शाहरुख खान जैसे कलाकार का नाम एक कैमियो में हैं. ब्रह्मास्त्र की कहानी रणबीर कपूर की है. जिसके पास कुछ ताकतें हैं. वह आलिया भट्ट से प्यार करता है. फिल्म में गुरु अमिताभ बच्चन भी हैं और दुश्मन मौनी रॉय भी है. फिल्म की कहानी अंधेरे और रोशनी के बीच की है और उस ब्रह्मास्त्र के लिए जिसे तीन हिस्सों में बांट दिया गया है और अब उसे हासिल करना कुछ अंधेरी ताकतों का ध्येय है. कुल मिलाकर अयान मुखर्जी ने अपना एक अस्त्रवर्स तैयार किया और उसकी अपनी तरीके से कल्पना भी की. 

अभिनेत्री काजोल का कैजुअल लुक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com