विज्ञापन
Story ProgressBack

टीवी के लक्ष्मण ने अयोध्यावासियों को बताया कटप्पा, लिखा- 'आपने जब माता सीता को नहीं छोड़ा...'

टीवी के लक्ष्मण यानी कि सुनील लहरी ने अयोध्या के लोगों के नाम खास संदेश दिया है. ये खास संदेश उन्होंने इसलिए लिखा है क्योंकि अयोध्या से बीजेपी को हार मिली है.

Read Time: 2 mins
टीवी के लक्ष्मण ने अयोध्यावासियों को बताया कटप्पा, लिखा- 'आपने जब माता सीता को नहीं छोड़ा...'
अयोध्यावासियों पर सुनील लहरी ने निकाला गुस्सा
नई दिल्ली:

टीवी के लक्ष्मण यानी कि सुनील लहरी ने अयोध्या के लोगों के नाम खास संदेश दिया है. ये खास संदेश उन्होंने इसलिए लिखा है क्योंकि अयोध्या से बीजेपी को हार मिली है. पूरे देश में भले ही बीजेपी 240 सीटें जीतने में कामयाब रही, लेकिन राम मंदिर वाली अयोध्या में वो जीत हासिल नहीं कर सकी. बता दें कि अयोध्या उत्तरप्रदेश की फैजाबाद लोकसभा सीट के तहत आता है. यहां से बीजेपी को जीत की बड़ी उम्मीद थी, लेकिन नतीजे मन मुताबिक नहीं आ सके. इसी बात पर सुनील लहरी ने नाराजगी जताई है. सुनील लहरी रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण बने नजर आए थे.

इस तरह जताया गुस्सा

अयोध्या में बीजेपी की हार पर सुनील लहरी ने स्टेटस लगाया है, जिसमें इस बात पर नाराजगी जाहिर की है कि अयोध्यावासियों ने राम को लाने वाले का साथ नहीं दिया. सुनील लहरी ने लिखा कि अयोध्यावासियों की महानता को वो सादर नमन करते हैं. जिन्होंने माता सीता को नहीं छोड़ा तो राम को टेंट से निकालकर भव्य मंदिर में लाने वाले को धोखा तो दे ही सकते हैं. उन्हें कोटी कोटी नमन है.

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

इसके बाद उन्होंने और भी गुस्सा जताया और लिखा कि हम भूल गए कि अयोध्यावासी वहीं हैं जिन्होंने वनवास से आने के बाद सीता पर भी संदेह किया था. एक अन्य मैसेज में उन्होंने लिखा कि हिंदू वो हैं जो सामने ईश्वर हों तो उन्हें भी ठुकरा दें, स्वार्थी. इतिहास गवाह है कि अयोध्यावासियों ने अपने सच्चे राजा के साथ विश्वासघात किया है.

Latest and Breaking News on NDTV
अयोध्या गए थे सुनील लहरी

सुनील लहरी उन लोगों में से एक हैं जो राम मंदिर के उद्घाटन के मौके पर अयोध्या गए थे. वो राम बने अरूण गोविल और सीता बनी दीपिका चिखलिया के साथ थे. उस वक्त ऑनस्क्रीन राम, लक्ष्मण और सीता की इस तिकड़ी ने सड़क पर चलते हुए यात्रा भी की थी और राम मंदिर बनने पर खुशी भी जताई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
आरडी बर्मन के जन्मदिन का अनदेखा VIDEO आया सामने, पति के साथ आशा भोसले की सादगी जीत लेगी दिल
टीवी के लक्ष्मण ने अयोध्यावासियों को बताया कटप्पा, लिखा- 'आपने जब माता सीता को नहीं छोड़ा...'
बजट 250 करोड़, पाकिस्तान में हिट हुई अक्षय कुमार की ये फ्लॉप फिल्म, जानें कैसे?
Next Article
बजट 250 करोड़, पाकिस्तान में हिट हुई अक्षय कुमार की ये फ्लॉप फिल्म, जानें कैसे?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;