दीवाली पर अकसर देखा गया है कि दो फिल्मों के बीच टकराव होता है. इस बार भी ऐसा ही होने जा रहा है. दीवाली के एक दिन बाद यानी 25 अक्तूबर को दो फिल्में रिलीज हो रही है. अक्षय कुमार की 'राम सेतु' और अजय देवगन की 'थैंक गॉड.' दोनों ही बिग बजट फिल्में हैं. इसी तरह का मुकाबला 11 अगस्त को भी देखा गया था जब आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' और अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' रिलीज हुई थीं. दोनों ही फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हश्र हुआ था. अब फिर अक्षय अजय के साथ मुकाबले में फंस गए हैं. इस मुकाबले को लेकर फिल्म क्रिटिक्स अपनी राय भी रख रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान ने तो दोनों फिल्मों को लेकर भविष्यवाणी तक कर डाली है. केआरके ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में लिखा है, 'मंगलवार को फिल्म रिलीज करना बड़ी गलती है. 'राम सेतु' और 'थैंक गॉड' शुक्रवार तक भी खींच नहीं पाएंगी. अजय और अक्षय दोनों ही फिल्मों की 150 करोड़ रुपये की कमाई की उम्मीद लगाए हुए हैं.' इस ट्वीट के ऊपर खूब रिएक्शन आ रहे हैं. कोई उनकी बात का सपोर्ट कर रहा है तो कुछ उसका विरोध कर रहे हैं.
Releasing film on Tuesday is a big mistake. #RamSetu and #ThankGod might not survive till Friday. Ajay, Akshay both are expecting lifetime business of ₹150Cr!🤪
— KRK (@kamaalrkhan) October 20, 2022
अक्षय कुमार की 'राम सेतु' को अभिषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का बजट लगभग 85-100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म में जैकलिन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा भी है. ऐसे में फिल्म को हिट होने के लिए बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई करनी होगी.
वहीं अजय देवगन की 'थैंक गॉड' को इंद्र कुमार ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का बजट लगभग 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. 'थैंक गॉड' में अजय देवगन के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह भी लीड रोल में हैं.
शाहरुख खान और गौरी खान बच्चों के साथ आए नजर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं