
इंतज़ार की घड़ी खत्म हो गयी है. बहुप्रतीक्षित पैन-इंडिया मल्टीस्टारर फिल्म, 'आरआरआर' दशहरा के अवसर पर 13 अक्टूबर 2021 को दुनिया भर में रिलीज होगी. एनटीआर, राम चरण, अजय देवगन, आलिया भट्ट, समुथिरकानी और एलीसन डूडी सहित भारतीय सिनेमा के अन्य लोकप्रिय अभिनेताओं के साथ, आरआरआर एक पीरियड एक्शनर हैं जो प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानियों कोमाराम भीम और अल्लूरी सीतारामाराजू के युवा दिनों का एक काल्पनिक वर्णन किया गया है.
This October 13, witness Fire ???? and Water ???? come together as a FORCE that has never been experienced before ✊????
— RRR Movie (@RRRMovie) January 25, 2021
The biggest collaboration in Indian cinema is set to deliver a memorable experience!!!
THE RIDE BEGINS...#RRRMovie #RRRFestivalOnOct13th #RRR pic.twitter.com/SawlxK34Yi
इस बारे में बात करते हुए, निर्माता डीवीवी दानय्या ने कहा, “हम आरआरआर की शूटिंग शेड्यूल के अंत के करीब पहुंच गए हैं और इस फिल्म को दर्शकों के सामने लाने के लिए बहुत उत्साहित हैं. हम दर्शकों के साथ, सिनेमाघरों में दशहरा जैसे बड़े उत्सव को मनाने के लिए बेहद उत्साहित हैं. ”
"आरआरआर" एक अखिल भारतीय फिल्म है जिसे डीवीवी दानय्या द्वारा डीवीवी एंटरटेनमेंट्स बैनर के तले बनाया गया है और तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और कई अन्य भारतीय भाषाओं में रिलीज़ के लिए तैयार है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं