विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2022

राम चरण और काजल अग्रवाल की फिल्म मगधीरा के हुए 13 साल पूरे, बॉक्स ऑफिस पर हुई थी रिकॉर्ड तोड़ कमाई

राम चरण तेजा (Ram Charan Teja) ने ग्लोबल स्टार के रूप में अपनी पोजीशन मजबूत कर ली है. आरआरआर में उनके दमदार परफॉर्मेंस की काफी तारीफ की जा रही है. पिछले चार दिनों से उनके फैंस उनकी फिल्म मगधीरा के 13 साल पूरा होने का जश्न मना रहे हैं.

राम चरण और काजल अग्रवाल की फिल्म मगधीरा के हुए 13 साल पूरे, बॉक्स ऑफिस पर हुई थी रिकॉर्ड तोड़ कमाई
राम चरण और काजल अग्रवाल की फिल्म मगधीरा के हुए 13 साल पूरे
नई दिल्ली:

राम चरण तेजा (Ram Charan Teja) ने ग्लोबल स्टार के रूप में अपनी पोजीशन मजबूत कर ली है. आरआरआर में उनके दमदार परफॉर्मेंस की काफी तारीफ की जा रही है. पिछले चार दिनों से उनके फैंस उनकी फिल्म मगधीरा के 13 साल पूरा होने का जश्न मना रहे हैं जो 31 जुलाई 2009 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म अब AHA स्टूडियो या MX प्लेयर पर देखने के लिए उपलब्ध है. मगधीरा एक फैंटेसी एक्शन फिल्म थी जो 2009 में तेलुगु भाषा में रिलीज की गई थी. इस फिल्म का निर्देशन एस एस राजामौली ने किया था और इसका सह लेखन विजयेंद्र प्रसाद ने किया था.

पुनर्जन्म थीम वाली यह फिल्म चार लोगों के इर्दगिर्द घूमती है, जहां एक बहादुर योद्धा एक राजकुमारी की सुरक्षा करता है और राजकुमारी उससे प्यार करती है, कमांडर इन चीफ की नजर भी राजकुमारी पर होती है, और वह उस राज्य को जीत वहां का सम्राट बनाना चाहता है.

 35-44 करोड़ के बजट में बनी यह उस समय की सबसे महंगी तेलुगू फिल्म थी.  यह अपने क्रेडिट में "विजुअल इफेक्ट्स प्रोड्यूसर" को सूचीबद्ध करने वाली पहली तेलुगु फिल्म थी. मगधीरा को 31 जुलाई 2009 को व्यापक कमर्शियल सक्सेस और क्रिटिकल एक्लेम्स के साथ रिलीज किया गया था. इसने डिस्ट्रीब्यूटर का हिस्सा 73.6 करोड़ एकत्र कर उस समय इतिहास में सबसे अधिक कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म बनी. 

यह फिल्म 1000 दिन तक सिनेमाघरों में चलने वाली एक ऐसी दक्षिण भारतीय फिल्म बन गई जिसने 2005 में रिलीज हुई चंद्रमुखी को भी पछाड़ दिया था.

फिल्म ने 57 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में बेस्ट कोरियोग्राफी और बेस्ट इफेक्ट्स अवार्ड के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता और साथ ही छह फिल्मफेयर पुरस्कार, नौ नंदी पुरस्कार और दस सिनेमा पुरस्कार भी जीते. फिल्म की सफलता ने मुख्य अभिनेताओं को स्टार बना दिया.  2014 में, इसे बंगाली में योद्धा: द वारियर के रूप में बनाया गया था.

यह पहली फिल्म थी, जिसमें मेगा पावर स्टार राम चरण और काजल अग्रवाल की जोड़ी एक साथ नज़र आई थी. मेगा पावर स्टार राम चरण के पिता, पावर स्टार चिरंजीवी ने भी फिल्म में एक कैमियो भूमिका निभाई थी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com