विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2022

50 हजार पाउंड का लहंगा पहन बॉयफ्रेंड के साथ दिखीं राखी सावंत, एक्ट्रेस ने कहा- 'इसका वजन एक बिल्डिंग जितना भारी'

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत को इन दिनों अपने ब्वॉयफ्रेंड आदिल हुसैन दुर्रानी के साथ नजर आती रहती हैं. राखी सावंत और आदिल हुसैन दुर्रानी को अक्सर साथ में देखा जाता हैं.

50 हजार पाउंड का लहंगा पहन बॉयफ्रेंड के साथ दिखीं राखी सावंत, एक्ट्रेस ने कहा- 'इसका वजन एक बिल्डिंग जितना भारी'
राखी सावंत और आदिल हुसैन दुर्रानी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत को इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड आदिल हुसैन दुर्रानी के साथ नजर आती रहती हैं. राखी सावंत और आदिल हुसैन दुर्रानी को अक्सर साथ में देखा जाता हैं. दोनों साथ में अपने फैंस के साथ काफी मस्ती मजाक भी करते रहते हैं. अब एक बार फिर से राखी सावंत और आदिल हुसैन दुर्रानी को साथ में देखा गया है. जिसमें दोनों बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आए। राखी सावंत पूरे दुल्हन के लुक में दिखाई दीं. उन्होंने बेहद बड़ा और भारी लहंगा पहना हुआ था.

दरअसल हाल ही में राखी सावंत और आदिल हुसैन दुर्रानी पुणे में कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम में पहुंचे. इस दौरान राखी रेड कलर के भारी लहंगे में दिखाई दीं. वहीं उनके ब्वॉयफ्रेंड भी ट्रेडिशनल लुक में नजर आए. इस दौरान पैपराजी से बात करते हुए राखी सावंत ने अपने लहंगे के बारे में बताया. उन्होंने कहा है कि उनका लहंगा एक बिल्डिंग के जीतना भारी है. साथ ही राखी सावंत ने अपने लहंगे की कीमत भी बताई है. 

राखी सावंत और आदिल हुसैन दुर्रानी के वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भियानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में आदिल हुसैन दुर्रानी गर्लफ्रेंड राखी सावंत को कार से उतारते दिखाई दे रहे हैं. वहीं वीडियो में राखी सावंत कहती हैं, '50 हजार पाउंड का यह मेरा लहंगा है. यह एक बिल्डिंग के वजह जितना भारी है.' सोशल मीडिया पर राखी सावंत और आदिल हुसैन दुर्रानी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेत्री  के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: