विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2022

पीले सूट में रोड पर इठलाती हुई चली राखी सावंत, कहा - मेरा सूट मनीष मल्होत्रा और करण जौहर ने डिजाइन किया है 

राखी सावंत पीले सूट में रोड पर इठलाती नजर आईं, उन्होंने अपने सूट को फ्लॉन्ट करते हुए कहा कि उनका सूट मनीष मल्होत्रा और करण जौहर ने डिजाइन किया है.

पीले सूट में रोड पर इठलाती हुई चली राखी सावंत, कहा - मेरा सूट मनीष मल्होत्रा और करण जौहर ने डिजाइन किया है 
पीले सूट में राखी सावंत
नई दिल्ली:

राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों सोशल मीडिया काफी छाई हुई हैं. बिग बॉस के घर में फैंस का मनोरंजन करने का बाद बाहर आने के बाद भी वह सुर्खियों में हैं अपने पति रितेश को लेकर. हाल ही में वह पीले सूट में रोड पर इठला कर चलती हुई नजर आईं. लोगों ने उनसे पूछा तो उन्होंने अपने सूट को वह फ्लॉन्ट करते हुए कहा कि उनका सूट मनीष मल्होत्रा और करण जौहर ने डिजाइन किया है. इस पर लोगों ने मजे लेते हुए पूछा, क्या मनीष शर्मा. 

बता दें कि राखी बिग बॉस से निकलने के बाद अपने पति रितेश सिंह से अलग होने का फैसला लिया. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की.  हाल ही में उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,  जिसमें वह एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत जैसे ही जिम से बाहर आकर पैपराजी से बात करती हैं. उन्हें अपने पति रितेश की याद आती है और वे फूट-फूट कर सड़क किनारे रोने लगती हैं. 

रोते हुए राखी कहती हैं, मैं मजबूत हूं, 'मुझे मेरी देश की जनता और मीडिया से प्यार है. इसके बाद वह रितेश को आई लव यू बोलती हैं और कहती हैं कि मेरा दिल तुम्हारे लिए धड़कता है.  राखी के इस वीडियो पर फैंस ने काफी कमेंट्स किए हैं. फैंस राखी के सपोर्ट  में साथ हैं. फैंस ने कहा कि हम तुम्हारे साथ है, तुम खुश अच्छी लगती हो. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: