
नए लुक में राखी सावंत
राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों सोशल मीडिया काफी छाई हुई हैं. रोज कुछ न कुछ ऐसा करती हैं, जिससे वह सुखियों में रहती हैं. अब उनका नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह प्लेन से उतरती हुई दिख रही हैं. उनका लुक काफी अलग सा दिख रहा है. उन्होंने ह्वाइट कलर का शूट पहना हुआ है और सर पर हैट पहना हुआ है. साथ ही उन्होंने काला चश्मा भी लगाया है. प्लेन से उतरते हुए वह कहती दिख रही हैं, हमने काफी मस्ती की. बहुत मजा आया. आज मुझे लग रहा है, मैं प्रिंसेस हूं, कहां कि हूं, पता नहीं. मैं युगांडा की प्रिंसेस हूं. इस वीडियो पर काफी सारे कमेंट्स आए हैं. एक यूजर ने उन्हें नौटंकी कहा है, तो वहीं एक अन्य यूजर ने हंसते हुए उन्हें लोखंडवाला की प्रिंसेस बताया है.
यह भी पढ़ें
बीच सड़क बॉयफ्रेंड संग डांस करने लगीं राखी सावंत, देखकर फैंस बोले- ये सिर्फ राखी ही कर सकती है'
जॉनी लीवर की बेटी जेमी कर रही थीं राखी सावंत की नकल, पीछे से पहुंच गईं ड्रामा क्वीन, जानें फिर क्या हुआ
Rakhi Sawant Social Media: जानिए कौन है राखी सावंत के पति रितेश, जिन पर एक्ट्रेस ने रोते हुए लगाया सोशल मीडिया अकाउंट हैक करने का आरोप
बता दें कि बिग बॉस के घर से निकलने के बाद से राखी लगातार सुर्खियों में हैं. उनके पति रितेश उनके साथ बिग बॉस में थे और बाहर आते ही दोनों अलग हो गए. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की. हाल ही में उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत जैसे ही जिम से बाहर आकर पैपराजी से बात करती हैं. उन्हें अपने पति रितेश की याद आती है और वे फूट-फूट कर सड़क किनारे रोने लगती हैं.
रोते हुए राखी कहती हैं, मैं मजबूत हूं, 'मुझे मेरी देश की जनता और मीडिया से प्यार है. इसके बाद वह रितेश को आई लव यू बोलती हैं और कहती हैं कि मेरा दिल तुम्हारे लिए धड़कता है. राखी के इस वीडियो पर फैंस ने काफी कमेंट्स किए हैं. फैंस राखी के सपोर्ट में साथ हैं. फैंस ने कहा कि हम तुम्हारे साथ है, तुम खुश अच्छी लगती हो.