अपनी शानदार कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसाने वाली दिग्गज कॉमेडियन और अभिनेता राजू श्रीवास्तव अपने फैंस को रुलाकर इस दुनिया से चले गए. बुधवार 21 सितंबर को दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका निधन हो गया था. अब गुरुवार को राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार हुआ, जिसमें दिग्गज कॉमेडियन के करीबी और फैंस शामिल हुए. राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार दिल्ली के निगमबोध घाट में हुआ. कॉमेडियन की अंतिम विदाई देने करीबी के साथ कई फिल्मी सितारे और नेता भी पहुंचे.
राजू श्रीवास्तव के अंतिम संस्कार में सुनील पाल, मधुर भंडारकर और उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री पहुंचे. सभी ने नम आंखों ने उन्हें अंतिम विदाई दी. आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में निधन हुआ है. वह पिछले करीब डेढ़ महीने से अस्पताल में भर्ती थे. उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में अंतिम सांस ली. करीब डेढ़ महीने पहले दिल का दौरा पड़ने के कारण वह अस्पताल में भर्ती कराए गए थे. लोकप्रिय हास्य कलाकार और अभिनेता राजू श्रीवास्तव लंबे समय से वेंटिलेटर पर थे. श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया था और उसी दिन उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी.
कानपुर के रहने वाले राजू श्रीवास्तव का असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था और वो गजोधर भैया के नाम से पर्दे पर मशहूर थे. उनका जन्म 25 दिसंबर 1963 को हुआ था. श्रीवास्तव अपने अभिनय से सभी को खूब हंसाते थे. राजू श्रीवास्तव, 1980 के दशक के अंत से मनोरंजन जगत में सक्रिय रहे. उन्हें 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के पहले सीजन में भाग लेने के बाद काफी लोकप्रियता मिली थी. उन्होंने ‘मैंने प्यार किया', ‘बाजीगर', ‘बॉम्बे टू गोवा' (रीमेक) और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया' जैसी फिल्मों में अभिनय किया था. श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष भी थे.
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का एयरपोर्ट लुक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं